जयपुर । राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के हनुमानगढ़ टाउन थाना क्षेत्र में जीप के इंदिरा नहर में गिर जाने से एक ही परिवार के बहे पांच लोगों में दो की आज दूसरे दिन भी तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार रविवार को क्षेत्र के रंजीतपुरा गांव के पास जीप के नहर में गिर जाने से भुरानपुरा निवासी हरीश जाखड़ , पत्नी सुमन , पुत्री मीनाक्षी (14), पुत्र मनीष (07) और भाई की पत्नी मंजू (36) पानी में डूब गये।
मौके पर पहुंची पुलिस एवं बचाव दल ने सुमन, मीनाक्षी एवं मंजू के शव निकाल लिए गए जबकि हरीश और पुत्र मनीष की सोमवार को भी नहर में तलाश जारी रही है।
यह भी देखें : 40 दिन लगातार दर्शन करने से दूर हो जाती शादी की बाधाएं
पुलिस ने बताया कि हरीश जाखड़ अपने परिवार के साथ सगाई के मामले में नौरंगदेसर जा रहे थे कि उनकी जीप इंदिरा गांधी नहर की आरडी-50 के पास अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई।
हादसे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने दुख व्यक्त किया हैं। डा पूनियां ने दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
यह भी देखें : गृह मंत्री ने असम और मिजोरम के मुख्यमंत्रियों से किया संवाद, सीमा विवाद के चलते बना हुआ है तनाव