संघ ने मनाया अपना स्थापना दिवस

औरैया

संघ ने मनाया अपना स्थापना दिवस

By Tejas Khabar

October 12, 2024

दिबियापुर । आज स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर काकराही बाजार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का 99वां स्थापना दिवस मनाया गया । इस अवसर पर जिला संघ चालक रणवीर सिंह ने शस्त्र पूजन किया । मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए प्रांत सामाजिक समरसता संयोजक रविशंकर गुप्ता ने कहा कि 99 वर्ष पूर्व पांच स्वयंसेवकों से प्रारंभ हुआ संघ आज 70 हजार शाखाओं के माध्यम से हिंदू समाज को संगठित करने में प्रयासरत है । तब हिंदू समाज की जो स्थिति थी उसमें कई गुना सकारात्मक परिवर्तन हुआ है । आज हिंदू समाज को कोई भी अनदेखा कर नहीं चल सकता ।

यह भी देखें : योगी ने प्रयागराज में जारी किया महाकुंभ का लोगो

आज से संघ अपनी स्थापना का शताब्दी वर्ष मनाने जा रहा है । हर मण्डल स्तर पर संघ की शाखा हो इसका प्रयास किया जाएगा । संघ अपने सेवा , समर्पण , समरसता , कुटुम्ब प्रबोधन व पर्यावरण गतिविधियों के माध्यम से समग्र हिंदू समाज को विविध समस्याओं से मुक्ति दिलाने का प्रयत्न कर रहा है । उन्होने ने कहा संघ का का मूल आधार शाखा है , उसे सुदृण कर ही हमें आगे बढना है । नए-नए लोगों से संपर्क कर उन्हें संघ की गतिविधियों में लगाने से अपना कार्य आगे बढ़ेगा । इस अवसर पर नगर कार्यवाह रवि शर्मा , नगर शारीरिक प्रमुख मयंक यादव , प्रखर सहित गणमान्य वरिष्ठ स्वंयसेवक उपस्थित थे ।