Home » बुलंदशहर में मकान की छजली गिरी,20 घायल,पांच गंभीर

बुलंदशहर में मकान की छजली गिरी,20 घायल,पांच गंभीर

by
बुलंदशहर में मकान की छजली गिरी,20 घायल,पांच गंभीर

बुलन्दशहर । उत्तर प्रदेश में बुलन्दशहर जिले के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को एक मकान की पुरानी जर्जर छजली गिरने से नौ बच्चों समेत 20 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनमें पांच की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बजरंगबली चौरसिया ने बताया कि जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अम्बेडकर नगर में आज देर शाम एक पुरानी मकान की जर्जर चकली अचानक गिर पड़ी जिसकी चपेट में वहां मौजूद नौ बच्चों समेत 20 लोग आ गये और गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी देखें : चेयरमैन ने नहर पुल पर हाइटगेज लगते समय लोगो की समस्याएं सुनकर उनका कराया निस्तारण

घटना के बाद मलबे में दबे पीड़ितों को ग्रामीणों ने आनन-फानन में निकाला तथा जहांगीराबाद सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल को रेफर कर दिया। इनमें तीन बच्चों समेत पांच लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News