- मोबाइल भी ले गए
- विरोध किया तो पीटा भी,
- बीती रात खेतों में सोया हुआ था , पीड़ित
औरैया । फफूंद थाना क्षेत्र के गांव जैतपुर में स्थित माता मंगलाकाली मन्दिर के पास में बीती रात खेतों पर लगी समरसेबल पंप पर लेटे युवक के साथ मे बाइक सवार तीन युवकों ने तमंचा मार कर घायल कर दिया। उससे 5 हजार रुपये व मोबाइल लूट कर भाग गये। सूचना पर पहुचे थानाध्यक्ष व सीओ ने जांच पडताल कर आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी है। फफूंद थाना क्षेत्र के गांव जैतपुर निवासी सत्यम दुबे पुत्र इंद्र दत्त दुबे के खेत सल्लहापुर मार्ग पर स्थित मंगलाकाली मंदिर के पास में स्थित है। खेतो पर ही समरसेबल पंप लगी हुई है। खेतों में पानी लगाया जा रहा है तो बीती रात खेतों पर सत्यम दुबे लेटे थे। तभी एक अपाचे सफेद कलर की बाइक पर सवार होकर तीन युवक जो मुह में कपड़ा लपेटे थे।
यह भी देखें: एम्बुलेंस में गूँजी किलकारी, महिला ने बच्चे को दिया जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य
वह आये और समर के आस पास घूमने लगें। आहट सुनकर सत्यम ने जब टार्च की रोशनी युवकों पर मारी तो तीनो युवकों ने सत्यम को दबोच छीन कर तमंचे की बट मार कर तमंचा लगाकर 5 हजार रुपये व मोबाइल लूट कर भाग गए। युवक ने पूरी घटना जब घर पर आकर बताई तो तत्काल 112 पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर थानाध्यक्ष राकेश शर्मा व सीओ अजीतमल प्रदीप कुमार पहुंचे। घटना की जांच पड़ताल की। थानाध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी। घटना स्थल पर गया था। आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है। उधर सीओ अजीतमल प्रदीप कुमार ने बताया कि फफूंद क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम जैतपुर में एक व्यक्ति के साथ मारपीट व लूट की घटना के थाना फफूंद में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है ।जल्द ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होगे।