- तीनो उपकेंद्रों की कई घण्टे बाधित रही बिजली
कंचौसी। तीन घंटे की बारिश से कस्बे की सड़कें पानी में डूब गईं।वहीं बिहारीपुर बिजलीघर की 6 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही ।शुक्रवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक नगर क्षेत्र में जमकर बारिश हुई।इससे पुरवा महिपाल,रेलवे स्टेशन रोड ,किशोरा रोड, ढिकियापुर रोड में सड़क व गलियों में पानी भर गया।इस दौरान दुपहिया वाहनों चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वही रेलवे क्रासिंग पर जलभराव होने से निकलने वाले वाहन सवारों को दिक्कतों का सामाना करना पड़ा। उधर, बारिश के चलते असेनी पावर हाउस से जुड़े नोगवा फीडर की सप्लाई 8 घण्टे व कंचौसी उपकेंद्र की बिजली 4 घण्टे तक ठप रही।बारिश व तेज हवा चलने से बिजली उपकेंद्रों लाइनो में फाल्ट आ जाने से बिजली आपूर्ति ठप रही, एसडीओ असेनी अनुराग पांडेय ने बताया बारिश और तेज हवा से जगह -जगह आये फाल्टों की वजह से समस्या उत्पन्न हुई थी, फाल्ट को दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है।