Tejas khabar

आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण माह पर की गई गोदभराई की रस्म

आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण माह पर की  गई गोदभराई की रस्म

आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण माह पर की गई गोदभराई की रस्म

दिबियापुर। मंगलवार को पांचवे पोषण माह के उपलक्ष्य में जिला औरैया के ब्लॉक अछल्दा की ग्राम पंचायत औतों के आगनवाडी केंद्र में आगनवाड़ी कार्यकत्री सुमन चतुर्वेदी ने गोद भराई उत्सव आयोजित किया। सर्वप्रथम आगनवाड़ी कार्यकत्री सुमन चतुर्वेदी ने उत्सव में शामिल महिलाओ के साथ मिलकर गर्भवती अर्चना को लाल चुनरी उढ़ाई फिर सिन्दूर अक्षत लगाया।किशोरी बालिकाओं ने पोषण रंगोली बनाई। रंगोली में सुमन चतुर्वेदी ने पोषण मटका सहजन के साथ स्थापित किया ।

यह भी देखें : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत

गर्भवती माता को पोषण डलिया में हरी सब्जी नींबू पोषाहार आंवला मौसमी फल पोषण थाली जिसमे तिरंगा भोजन गुड चना आयरन कैल्शियम की गोली दिया। गर्भवती माता का वजन किया।आगनवाड़ी कार्यकत्री सुमन चतुर्वेदी ने बताया की गोद भराई उत्सव में ये डेमो दिया जाता है को गर्भवास्था  के दौरान गर्भवती माता को क्या खाना चाहिए जिससे वह स्वस्थ शिशु को जन्म दे सके।उत्सव में सहायिका माधुरी के साथ अलका, उमा, रजनी, नेहा ने प्रतिभाग किया।

यह भी देखें : राजस्व अधिवक्ताओं की 21 वे दिन भी हड़ताल जारी

किशोरी बालिका वंशिका दीपा प्रियांशी इशू मणि मनस्वी भूमि ने पोषण रंगोली बनाई। उधर आंगनवाड़ी केंद्र एली में भी सुपोषण माह के तहत गोद भराई का आयोजन किया गया जिसमें प्रियंका पत्नी अंकित सिंह की गोद भराई बाल विकास परियोजना अधिकारी अछल्दा उमाकांत यादव ने की। इस अवसर पर आंगनवाड़ी केंद्र एली की कार्यकत्री संपूर्णा त्रिपाठी ,सरला देवी, रेखा, विट्टन, रन्नौ देवी, अवध किशोर ,प्रियंका ,रूचि, रानी सुनीता आदि लोगो ने हिस्सा लिया।

यह भी देखें : आशा कर्मियों ने मानदेय भुगतान को लेकर उठाई आवाज

Exit mobile version