Tejas khabar

सेवानिवृति के बाद भी रहती है जिम्मेदारी- महेन्द्र सिहं गौर प्रधानाध्यापक

फोटो परिचय-प्रधानाध्यापक महेन्द्र सिहं गौर को सम्मानित करते चेयरमैन अरविन्द पोरवाल

दिबियापुर। स्थानीय राणानगर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को प्रधानाध्यापक महेन्द्र सिहं गौर के सेवानिवृति होने पर उन्हें समारोह पूर्वक विदाई दी गयी। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष अरविन्द पोरवाल ने नगर के एकमात्र राजकीय जूनियर विद्यालय की सराहना करते हुये कहा कि विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की लगन और मेहनत से गरीब परिवार के बच्चे भी अच्छी और संस्कारित शिक्षा गृहण कर रहे हैं।उन्होंने मौजूद स्कूली बच्चों से अनुशासित रहकर मनलगाकर पढ़ने की सीख दी।अपनी विदाई से भावुक होकर प्रधानाध्यापक श्री गौर ने कहा कि उन्हें विघालय परिवार का भरपूर सहयोग मिला।

यह भी देखें…फाइलेरिया के समूल नाश के लिये घर घर खिलाई जायेगी दवा

उन्होंने कहा कि सेवाकाल के बाद भी समाज की जिम्मेदारी है कि वह जरुरतमंद के लिये मददगार बने।उन्होनें बताया कि उनके पिता फूल सिहं ने भी इसी विद्यालय में अध्यापन कार्य किया अब दूसरी पीढ़ी के रुप में स्वयं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। इससे पूर्व प्रधानाध्यापक शकील अफ़रोज, पूनम पुरवार, लक्ष्मी वर्मा, नीलम पाठक, पूजा गुप्ता ,अनीता यादव,योगेश गुप्ता,आशाराम, संजय तिवारी,गीता दुबे एंव रविन्द दुवे आदि विद्यालय परिवार ने सेवानिवृति प्रधानाध्यापक को स्मृति चिन्ह देकर तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किपा।इस मौके पर बीआरसी के पूर्व सह समन्वयक लोकेश शुक्ला, वरिष्ठ लिपिक नरेन्द्र सिहं राजावत एवं लखनापुर के प्रधानाध्यापक नरेन्द्र कुमार गुप्ता आदि मौपूद रहे।

Exit mobile version