Home » प्लास्टिक मुक्त प्रयागराज का संकल्प एक साहसिक निर्णय: केशव मौर्य

प्लास्टिक मुक्त प्रयागराज का संकल्प एक साहसिक निर्णय: केशव मौर्य

by
प्लास्टिक मुक्त प्रयागराज का संकल्प एक साहसिक निर्णय: केशव मौर्य

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के उप मख्यमंत्री केशव प्रसाद माैर्य ने कहा कि प्लास्टिक मुक्त प्रयागराज का संकल्प एक साहसिक निर्णय है जो भविष्य में इसका नेतृत्वकर्ता बन जायेगा। श्री मौर्य ने बुधवार को मेडिकल कालेज के मेहता प्रेक्षागृह में आयोजित स्वच्छ महाकुम्भ, स्वच्छ प्रयागराज की परिकल्पना एवं प्लास्टिक मुक्त प्रयागराज कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रयागराज जो ठान लेता है, उसे करके दिखाता है। प्रयागराज को देश का प्लास्टिक मुक्त शहर और जिला बनाने की दिशा में कदम उठाया गया है, भविष्य में प्रयागराज इसका नेतृत्वकर्ता बन जायेगा।

यह भी देखें : नेहा कुशवाहा को 27वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रतिभाग का मिला आमंत्रण

उन्होंने कहा कि प्रयागराज मेला प्राधिकरण व नगर निगम के संयुक्त प्रयास से प्लास्टिक मुक्त प्रयागराज का यह जो संकल्प लिया गया है यह एक साहसिक निर्णय है और वह इस निर्णय की सराहना करते हैं। उन्होंने समस्त प्रयागराज वासियों से अपील करते हुए कहा कि यह कार्य केवल नगर निगम, मेला प्राधिकरण, सफाई कर्मियों के द्वारा ही सम्भव नहीं है, इसे दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ हम सभी लोगो को प्रयागराज को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में आगे ले जाने की शपथ लेना है और उसे करके दिखाना है तथा प्रयागराज को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना है।

यह भी देखें : भाजपा को हराने के लिये होना होगा एकजुट: अखिलेश

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 2019 का कुम्भ ऐतिहासिक, सफल, भव्य, दिव्य एवं सुरक्षित, स्वच्छ तथा सुगम था। कुम्भ मेले में 24 करोड़ से अधिक लोग आयें थे और मेरा यह अनुमान है कि 2025 के महाकुम्भ मेले में लगभग 48 करोड़ लोगो के यहां आने की सम्भावना है। प्रयागराज कुम्भ-2025 में पूरी दुनिया भर से लोग यहां आयेंगे और प्लास्टिक मुक्त महाकुम्भ का संदेश लेकर अपने देश वापस जायेंगे। उसी भूमिका को निभाने के लिए यह अभियान प्रारम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी लोग स्वयं जागरूक होकर स्वच्छता को अपनायें व शहर को स्वच्छ बनायें।

यह भी देखें : योगी ने शाहजहांपुर में दिवंगत विधायक के परिजनों को दी सांत्वना

श्री मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2019 प्रयागराज कुम्भ की स्वच्छता से प्रभावित होकर यहां के सफाई कर्मियों के पॉव पखारे एवं उनको सम्मानित किए थे। प्रधानमंत्री ने स्वयं हाथ में झाडु उठाकर देशवासियों को यह संदेश दिया था कि अगर हम स्वच्छ रहेंगे, तो स्वस्थय रहेंगे। उन्होंने कहा कि तीर्थ स्थानों पर पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे भावी पर्यटन के आधार पर लाखों रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बढ़त हमारे देश व प्रदेश को मिल रही है। आज हमारा प्रदेश सुरक्षित व विकसित प्रदेश है। उत्तर प्रदेश में चहुमुंखी विकास की गंगा बह रही है, जिससे पर्यटक यहां बहुत संख्या में आ रहे है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज विकास के मामले में देश में ही नहीं पूरे विश्व में नम्बर एक बनने का सामर्म्थय रखता है, इसके लिए हमें स्वयं कुछ कष्ट उठाना होगा तथा अपनी सोच को बदलना होगा। श्री मौर्य ने कहा कि 500 वर्षों के पश्चात 22 जनवरी को रामलला अपने जन्म स्थान पर विराजमान होंगे, उस दिन पूरे प्रयागराज में हर घर दीप जलाकर दीपावली मनाये।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News