लखनऊ । 1857 की प्रथम क्रांति का साक्षी बनी लखनऊ स्थित रेज़िडेन्सी में सोमवार शाम देश में अब तक के सबसे बड़े ड्रोन शो का आयोजन किया जायेगा।
आज़ादी के 75 वर्ष के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम की थीम प्रथम भारतीय स्वाधीनता संग्राम सन 1857 से लेकर सन 1947 तक की गाथा को आसमान में एकसाथ 500 ड्रोन के माध्यम से संगीत, लेजर लाइट, रंग बिरंगे ड्रोन की कलाबाज़ियों द्वारा प्रस्तुत की जायेगी।
यह भी देखें : अटल जयंती पर योगी देंगे युवाओं को एक लाख फ्री मोबाइल और टैबलेट का तोहफा
इस ड्रोन शो को दिखाने के लिये रुस से 500 ड्रोन मंगाये गये हैं तथा रुस से ड्रोन इंजीनियरों की विशेष टीम लखनऊ में डेरा डाल चुकी है। 20 दिसम्बर के दिन इस कार्यक्रम के लिये शाम 5.00 बजे रेज़िडेन्सी में सभी लोगों के लिये प्रवेश नि:शुल्क होगा। इससे पहले 2020 में मुम्बई में 250 ड्रोन का और प्रयागराज कुम्भ में 100 ड्रोन का प्रदर्शन किया गया था। आयोजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होंगे। साथ ही केन्द्रीय संस्कृति राज्य मन्त्री मीनाक्षी लेखी एवं अन्य मन्त्री भी हिस्सा लेंगे। इसी दिन रेज़िडेन्सी के इतिहास पर बनाया गया लाइट एंड साउण्ड शो का भी उद्घाटन किया जायेगा।
यह भी देखें : अखिलेश के करीबियों के घर आयकर विभाग के छापे