Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया परिजनों ने 50 लाख की सहायता व सरकारी नौकरी की मांग उठाई

परिजनों ने 50 लाख की सहायता व सरकारी नौकरी की मांग उठाई

by
परिजनों से वार्ता करते सांसद रामशंकर कठेरिया व एएसपी कमलेश दीक्षित
परिजनों से वार्ता करते सांसद रामशंकर कठेरिया व एएसपी कमलेश दीक्षित
  • दिबियापुर से 5 दिन से लापता बचत अभिकर्ता के परिजन बोले मनोज की हत्या हुई है
  • सांसद ने मौके पर पहुंचकर बीमार भाई के इलाज के लिए मदद व नौकरी का भरोसा दिलाया
  • फफूंद पाता के बीच रेल ट्रैक पर शुक्रवार सुबह मिला था लापता अभिकर्ता का शव

औरैया। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों की मांग पर पुलिस अभिकर्ता मनोज दुबे का शव उनके दिबियापुर के कैलाश बाग स्थित आवास पर लेकर पहुंची।कुछ देर बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने को कहा तो परिजनों और स्थानीय लोगों ने मौके पर उच्चाधिकारियों को बुलाए जाने के साथ पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई। स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक मनोज दुबे अपने परिवार के भरण पोषण का एकमात्र सहारा था।

यह भी देखें : औरैया में 5 दिन से लापता बचत अभिकर्ता का शव रेल ट्रैक पर मिला

मनोज के बड़े भाई किडनी की बीमारी से ग्रसित है उनका अक्सर डायलिसिस होता है जबकि मनोज का नाबालिग बेटा हार्ट की बीमारी से जूझ रहा है पिता भी गंभीर बीमार हैं ऐसे में उसके सहारे तीन- तीन परिवार थे। परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना था कि शरीर पर मौजूद घावों से साफ है कि मनोज की हत्या हुई है‌‌। लोगों ने दिबियापुर पुलिस के प्रति भी नाराजगी दिखाई ।काफी देर तक अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने परिजनों व स्थानीय लोगों को समझाने की कोशिश की।

यह भी देखें : भगवान को खुश करने के लिए यजमानों से धोखाधड़ी, अनुष्ठान कराया और थमा दिए साढ़े पांच लाख के नकली नोट

सांसद रामशंकर कठेरिया मनोज के आवास पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों से वार्ता कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। सांसद ने कहा कि वे जिलाधिकारी से कहकर नौकरी व बीमार भाई के इलाज के लिए सरकारी मदद के साथ शासन से इमदाद दिलाने का प्रयास करेंगे। एएसपी ने कहा कि घटना में जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवाही होगी। इसके बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया।

यह भी देखें : औरैया में पांच पुलिसकर्मी समेत 23 और कोरोना पाॅजिटिव मिले, 2072 की आनी रिपोर्ट

रेलवे ट्रैक पर लापता बचत अभिकर्ता का शव मिलने की जानकारी पर मौके पर पहुंची एसपी सुनीति ने घटना की जानकारी ली

You may also like

Leave a Comment