भक्तों कालगा रहता तांता
इटावा | लगातार 8 वर्षों से लखना शिव मंदिर में सुंदरकांड का पाठ जारी भक्तों का तांता लखना इटावा स्थानीय कस्बा के स्टेट बैंक के बगल में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में विगत 8 वर्षों से सुंदरकांड का पाठ प्रत्येक मंगलवार को होता है प्रारंभ होने से लेकर आज तक इसमें किसी भी प्रकार का व्यवधान नहीं हुआ है यह जानकारी इस कार्यक्रम के संयोजक अरविंद पोरवाल सर्राफ ने इस संवाददाता को दी श्री पोरवाल ने बताया |
यह भी देखें : मंडी परिसर के बाहर लगने वाले मंडी शुल्क के विरोध में व्यापारियों ने दिया ज्ञापन
कि ईश्वर की अनुकंपा से उन्हें इस सुंदरकांड के पाठ को प्रत्येक मंगलवार को आयोजित कराने की ईश्वरी प्रेरणा मिली और उसके बाद से ही उन्होंने यह दृढ़ निश्चय किया कि वह प्रत्येक मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ कराया करेंगे प्रारंभ में भक्तों की भीड़ कम होती थी परंतु जैसे-जैसे समय गुजरता गया भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी प्रारंभ में विना वाद्य यंत्रों कि यह कार्यक्रम होता था धीरे-धीरे उनकी द्वारा स्वयं की पूंजी से लाउडस्पीकर की भी व्यवस्था की गई और फिर सुंदरकांड के पाठ आयोजन का जो सिलसिला शुरू हुआ वे 8 वर्षों से लगातार जारी है |
यह भी देखें : भाजपा की अंदरूनी लड़ाई की वजह से इनकी बदल रही भाषा – अखिलेश
इतना ही नहीं उनके द्वारा सुंदर कांड के आयोजन के पूर्व मंदिर में स्थापित सभी देवताओं की व देवियों की पूजा अर्चना भी की जाती है तथा इसकी संपूर्ण व्यवस्था भी अरविंद पोरवाल द्वारा की जाती है कार्यक्रम के समापन के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी संयोजक द्वारा कराया जाता है सुंदरकांड के पाठ को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए अरविंद पोरवाल के अलावा शिवनाथ वर्मा नेताजी सुनीत सिंह चौहान संतोष राठौर सतीश चंद्र वर्मा
पूर्व चेयरमैन डॉक्टर आनंद जैन मुकेश कुमार जैन जयकुमार जैन शिव रामपाल आलोक वर्मा इंद्र कुमार जैन नाथूराम जी खेत संजय जैन शिवम गुप्ता एडवोकेट अनुराग कुमार संतोष चौधरी राजकुमार पोरवाल पीके पोरवाल विनोद त्रिपाठी सत्य प्रकाश वर्मा श्याम जी पुरवार राजेश त्रिपाठी संतोष तिवारी राजीव शिवहरे अजय प्रताप सिंह राठौर लेंस सिंह राजावत संतोष पोरवाल एवं वरिष्ठ पत्रकार स्वामी शरण श्रीवास्तव प्रमुख रूप से सम्मिलित हैं