Home » सभी शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण किया जाए निस्तारण – जिलाधिकारी

सभी शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण किया जाए निस्तारण – जिलाधिकारी

by
सभी शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण किया जाए निस्तारण - जिलाधिकारी

सभी शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण किया जाए निस्तारण – जिलाधिकारी

  • समाधान दिवस में आई 199 शिकायतें, मौके पर 8 शिकायतों का हुआ निस्तारण

औरैया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली जन शिकायतों का निर्धारित समय सीमा के अन्दर गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किये जाने, अवैध कब्जा से संबंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु राजस्व ,पुलिस की संयुक्त टीमें गठित कर मौके पर भेजकर तत्काल समस्या का निराकरण कराये जाने के निर्देश दिये। उक्त निर्देश जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने तहसील सदर के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन शिकायतें सुनने के दौरान दिये।

यह भी देखें : जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक संपन्न हुई

उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि इस दिवस पर प्राप्त होने वाली जन शिकायतों के प्रति गम्भीर रहकर शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक निर्धारित समयावधि के अन्दर निस्तारण करना सुनिश्चित करें, उन्होंने कहा कि वह अपने अधीनस्थों पर निर्भर न रहें बल्कि स्वयं निस्तारण की गुणवत्ता को देखें, शिकायतकर्ता द्वारा दिये गये मोबाइल नम्बर पर उससे शिकायत निस्तारण की जानकारी कर गुणवत्ता परखे , शिकायत के निस्तारण के पश्चात लिखित पत्र शिकायतकर्ता को अवश्य भेजा जाए।शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत दूर दराज ग्रामीण अंचलों से आये 199 फरियादियों ने अपने अपने शिकायती पत्र प्रस्तुत किये, जिन्हें पृष्ठांकित कर संबंधित अधिकारियों को ससमय निस्तारण हेतु उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।

यह भी देखें : नहाने गये युवक की बाथरूम में पैर फिसलने से मौत

इस मौके पर कुल 8 शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम सदर मनोज कुमार, सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ सिंह, तहसीलदार रनवीर सिंह, नायब तहसीलदार , परियोजना निदेशक हरेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी करुणापति मिश्र, जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी संदीप वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी देखें : अलग अलग थानो में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News