तेजस ख़बर

सांसद खेल स्पर्धा” कार्यक्रम का मकसद खेलों के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित करना – सांसद रामशंकर कठेरिया

सांसद खेल स्पर्धा” कार्यक्रम का मकसद खेलों के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित करना - सांसद रामशंकर कठेरिया
सांसद खेल स्पर्धा” कार्यक्रम का मकसद खेलों के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित करना – सांसद रामशंकर कठेरिया

युवाओं को खेल में प्रतिभा दिखाने का मिलेगा अवसर

औरैया । खेलकूद में युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया जाएगा। इसके चलते प्रदेश में खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में औरैया में तहसील स्तरीय एवं जिला स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि खेलों के विकास, स्वस्थ समाज के निर्माण एवं खेलों के प्रति युवाओं में उत्साह का संचार करने के लिए भारत सरकार के खेल मंत्रालय के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार द्वारा खेल महोत्सव के अंतर्गत सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी देखें : आयोग से चयनित डा. इकरार अहमद ने संभाला बीजीएम कालेज के प्राचार्य का पद

इस प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण प्रतिमाएं निखरेंगी। “ सांसद खेल स्पर्धा ” का मुख्य उद्देश्य खेलों के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ाना, उन्हें और अधिक प्रतिभावान बनाना है। खेल स्पर्धा में खेलों को बढ़ावा देने के लिए तहसील स्तरीय व जिला स्तरीय एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी, दौड़, क्रिकेट, कुश्ती आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।सांसद रामशंकर कठेरिया ने जिला युवा कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि वह अधिक से अधिक प्रतिभाशाली युवाओं को इस खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराएं।

यह भी देखें : शासन के शीर्ष प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों की समीक्षा

जिससे कि बेहतर से बेहतर प्रतिभा जनपद स्तर पर निखर कर आए।इस प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन हेतु मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने सभी आयोजकों से कहा कि सभी स्पर्धाएं भव्य तरीके से आयोजित की जाए। जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि सभी प्रतियोगिताओं के आयोजन में सभी आयोजन स्थल पर सभी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं। आयोजन स्थल पर पेयजल, साफ-सफाई, टॉयलेट, ग्लूकोस, हल्के नाश्ते की व्यवस्था की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में अच्छा खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को 27 नवंबर को पुरस्कृत किया जाएगा।बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, बिधूना विधायक विनय शाक्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Exit mobile version