Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया आजादी के अमृत महोत्सव का उद्देश्य उन वीर सपूतों को याद करना है जिन्होंने हमें आजादी दिलाई- रणबीर सिंह

आजादी के अमृत महोत्सव का उद्देश्य उन वीर सपूतों को याद करना है जिन्होंने हमें आजादी दिलाई- रणबीर सिंह

by
आजादी  के अमृत महोत्सव का उद्देश्य उन वीर सपूतों को याद करना है जिन्होंने हमें आजादी दिलाई- रणबीर सिंह
आजादी के अमृत महोत्सव का उद्देश्य उन वीर सपूतों को याद करना है जिन्होंने हमें आजादी दिलाई- रणबीर सिंह
  • आजादी का अमृत महोत्सव ,ककराही में महिलाओं की संख्या भारी
  • दिबियापुर में भारत माता की आरती करते लोग

दिबियापुर। दिबियापुर कस्बे में भारतीय स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव कार्यक्रम ककराही के पथवरिया मंदिर में सम्पन्न हुआ। भारतमाता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर मंदिर को सजाकर दीपक जलाए गए । वन्देमातरम मातरम और भारतमाता की आरती का समूह गायन किया गया। कई प्रबुद्ध नागरिकों, महिलाओं और गणमान्य नागरिकों ने भागीदारी की ।

यह भी देखें : व्यापारी समाज पूर्ण रूप से सपा की सरकार बनवाने का मन बना चुका है- अभिमन्यु गुप्ता

विदित हो कि पूरे भारत में एक साथ 19 नवंबर से शुरु हए अमृत महोत्सव का कार्यक्रम एक महीने तक कई स्वयंसेवी संगठनो के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। । इसके अतिरिक्त भारत के विभाजन की विभीषिका और अखंड भारत के बारे में जनमानस को बताया गया। कस्बों से लेकर गावों तक विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा जनमानस को अवगत कराया जा रहा है । कार्यक्रम को व्यापक बनाने के लिये जिले में कई रथ भी चलाये जा रहे है।

यह भी देखें : आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम ,ककराही में महिलाओं ने भी की भागीदारी

कार्यक्रम आयोजक मंडल के सदस्य रणवीर सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत माता के उन सपूतों को याद करना है जिन्होंने हमें आजादी दिलाई । एक दिसम्बर को इस उपलक्ष्य में अपराह्न 3 बजे से शहर औरैया में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है । भारत माता फिर खंडित न होने पाए और भारत फिर अखंड हो इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम में नरेश भदोरिया, रणवीर सिंह, दिवाकर पांडे, राघवेंद्र शुक्ला, हरिशचंद पोरवाल, रवि शर्मा, मयंक यादव, आशीष ,रामकिशोर वर्मा, अरुण मिश्रा, योगेश्वर पांडे और शरद मिश्रा उपस्थित रहे।

यह भी देखें : यातायात नियमों के का पालन को एस पी ने दिलाई शपथ…

भारत माता की रथ यात्रा ग्राम मोहम्मदाबाद से प्रारंभ होकर मकरंदपुर, पूर्वा चंदन मन, लिधौरा व बघईपुर होते हुए ग्राम घसारा तक पहुंची। इन सभी स्थानों पर भारत माता पूजन, उद्बोधन व भारत माता की आरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ।वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्याम बाबू शर्मा, अभियान संयोजक भुवनेश त्रिपाठी, कपिल बाजपेई, गुड्डू सैंगर,ध्रुव झा, शिवजीत सिंह, राज कुमार दोहरे उपस्थ्ति रहे

You may also like

Leave a Comment