Home » संपूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य समस्याओं का जल्द से जल्द हो निपटारा -जिलाधिकारी

संपूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य समस्याओं का जल्द से जल्द हो निपटारा -जिलाधिकारी

by
संपूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य     समस्याओं का जल्द से जल्द हो  निपटारा  -जिलाधिकारी
संपूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य समस्याओं का जल्द से जल्द हो निपटारा -जिलाधिकारी
  • डीएम और एसपी ने समाधान दिवस में सुनीं शिकायतें
  • समय से शिकायतों के निस्तारण के दिए निर्देश

उन्नाव । यहां आज सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया । संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनीं । वही कुछ शिकायतों का तत्काल निस्तारण भी कराया गया। डीएम रवींद्र कुमार, एसपी आनंद कुलकर्णी ने उन्नाव सदर तहसील में लोगों की समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण करवाया । वहीं कुछ शिकायतों को 5 दिन में निस्तारित करने की बात कही । डीएम रवींद्र कुमार ने बताया की जनपद की सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया है, जिसमें समस्याओं को सुना गया है, डीएम ने बताया की कुछ समस्याओं का तुरंत निस्तारण किया गया है, वहीं डीएम रवींद्र कुमार ने कहा की कुछ समस्याओं को 5 दिन के अंदर निस्तारण कर दिया जाएगा ।

यह भी देखें : देर से बारिश फेर रही अन्नदाता के मंसूबो पर पानी

वीओ- उन्नाव में महीने के पहले और तीसरे शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है, जिसको लेकर आज सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया । जिसमें आई हुई कुछ शिकायतों का निस्तारण तत्काल कर दिया गया । वहीं कुछ शिकायतों का निस्तारण 5 दिन के अंदर करने का दावा किया गया ।

यह भी देखें : कलयुगी बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर की मां की हत्या, प्रेमी युगल को पुलिस ने जेल भेजा

डीएम रवींद्र कुमार और एसपी आनंद कुलकर्णी ने उन्नाव सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के तहत लोगों की समस्याओं को सुना । इस दौरान सभी विभागों से संबंधित अधिकारी भी तहसील में मौजूद रहे । संपूर्ण समाधान दिवस का लक्ष्य है की लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा कर दिया जाए। जिसको लेकर अधिकारी कुछ शिकायतों के त्वरित निस्तारण और कुछ शिकायतों को 5 दिन के अंदर निस्तारण का दावा करते हुए नजर आए ।

यह भी देखें : समूचे उप्र में सरकार के खिलाफ सपा का विरोध प्रदर्शन

डीएम रवींद्र कुमार ने बताया की शासन के निर्देशों के क्रम मे माह के प्रथम शानिवार और तृतीय शानिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, बाकी अन्य तहसीलों मे भी उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता मैं संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है । डीएम ने बताया की इस संपूर्ण समाधान दिवस में जितनी भी शिकायतें आएंगी, जितना संभव हो सकेगा उनका निस्तारण तुरंत किया जाएगा और बाकी शिकायतों का आगामी 5 दिनों में निस्तारण कराया जाएगा । डीएम ने बताया की सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं की सभी समस्याओं का निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक किया जाएगा । डीएम रवींद्र कुमार ने कहा की अगर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारी इसका जिम्मेदार होगा ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News