भारतीय एवं विश्व इतिहास में 20 सितंबर की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार है..
दिल्ली के सुल्तान फिरोज तुगलक शाह तृतीय का 1388 में निधन।
क्रीमिया की पहली लड़ाई में ब्रिटेन-फ्रांसीसी गठबंधन ने तत्कालीन सोवियत रूस को 1854 में पराजित किया।
मद्रास (अब चेन्नई) का समाचार पत्र ‘द हिन्दू’ का साप्ताहिक अंक के रूप में 1857 में प्रकाशन शुरू हुआ।
सामाजिक कार्यकर्ता एनी बेसेंट का निधन 1933 में।
पहला कांस फिल्म समारोह का आयोजन 1946 में हुआ।
यह भी देखें : जेहादी आतंकवाद के रास्ते अलग लक्ष्य समान है
वर्ष 1970 में रूसी प्रोब ने चांद के सतह से कुछ चट्टानें इकट्ठा की।
वर्ष 1983 में एप्पल उपग्रह ने पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया।
वर्ष 2001में अमेरिका ने लगभग 150 लड़ाकू विमान खाड़ी में उतारने का फैसला किया।
ब्रिटेन के रॉयल बॉटैनिक गार्डन्स के वैज्ञानिकों को वर्ष 2006 में 200 वर्ष पुराने बीज उगाने में कामयाबी मिली।
वर्ष 2009 में मराठी फिल्म ‘हरिशचन्द्राची फैक्ट्री’ आस्कर अवार्ड्स की विदेशी फिल्म कैटिगरी में शामिल हुआ।
वर्ष 2011 में अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और तालिबान से वार्ता के लिए गठित सरकारी शांति परिषद के शीर्ष वार्ताकार बुरहानुद्दीन रब्बानी की काबुल में हत्या।
यह भी देखें : काबुल में लोग खाने के लिए बेच रहे हैं घर का सामान,एक लाख के सामान के मिल रहे सिर्फ 20 हजार