corona-update

इटावा

कम नहीं हो रही इटावा वासियों की मुसीबतें

By

June 15, 2020

लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, सोमवार को तीन और मामले आए सामने

इटावा। कोरोना संक्रमण को लेकर इटावा जनपद की मुसीबतें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। यहां लगातार विशेषकर इटावा शहर के विभिन्न हिस्सों में संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। रविवार को 11 पॉजिटिव के सामने आने के बाद सोमवार सुबह होते होते 4 और पॉजिटिव मामले मिले।

यह भी देखें… इटावा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सवा सौ पर पहुंचा

अधिकारियों के अनुसार सोमवार को बढ़पुरा क्षेत्र के विक्रमपुर, बकेवर के मडाली व शहर के मेवाती टोला, कोतवाली इटावा के मोहल्ला पोस्ती खाना में एक एक पॉजिटिव पेशेंट मिला है इन्हें कोविड-19 में शिफ्ट कर दिया गया है। जिले में अब तक संक्रमित मिले मरीजों की कुल संख्या 129 हो गई है जबकि 54 मरीज कोरोना का मात देकर कोविड-19 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

यह भी देखें… बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव कोरोना पॉजिटव

जिले में अब कुल एक्टिव मामले 74 हैं जबकि एक पेशेंट की मौत हो चुकी है। बता दें कि इससे पूर्व रविवार को शहर के पुलिस लाइन, जिला अस्पताल कैंपस, 28 बटालियन पीएसी, गाड़ीपुरा तुलसी अड्डा, रानी बाग तथा सीएचसी जसवंतनगर और सैफई क्षेत्र में कुल 11 कोरोना संक्रमित मिले थे।

यह भी देखें… कोविड हॉस्पिटल से 5 और कोरोना संक्रमितों की छुट्टी

प्रशासन और नगर पालिका के साथ स्वास्थ्य विभाग का अमला प्रभावित क्षेत्रों में लगातार निगरानी करने के साथ, सैनिटाइजेशन व कांटेक्ट ट्रेसिंग , सैंपलिंग के काम में लगा हुआ है। संबंधित इलाकों को वेरीकेट कर लोगों को घरों में रहने के लिए हिदायत दी जा रही है।

यह भी देखें… पिता की मौत पर तीन पुत्रियों ने संयुक्त रूप से दी तहरीर, मामला दर्ज