- ब्लाक भाग्यनगर में प्रधान संघ की बैठक में प्रधानों के उत्पीड़न पर संघर्ष का एलान
फफूंद(औरैया) ब्लाक भाग्यनगर के ग्राम प्रधान पँचायत सचिवों को कलस्टर आवंटन में ब्लाक के अधिकारियों की मनमानी से खासे आक्रोशित हैं।जिसको लेकर प्रधान संगठन द्वारा ब्लाक परिसर में ग्राम प्रधानों की एक बैठक बुलाकर सँघर्ष करने का निर्णय लिया गया।बैठक के बाद प्रधान संग़ठन की ओर से जिलाधिकारी को सम्बोधित ग्यारह सूत्रीय ज्ञापन सीडीओ को देकर कार्यवाही की मांग की गई बैठक में चालीस से अधिक ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। सोमवार को डीएम और एसपी को ज्ञापन देने से पूर्व ब्लाक भाग्यनगर कार्यालय परिसर में अखिल भारतीय प्रधान संग़ठन की एक बैठक जिला अध्यक्ष चंद्र भान सिंह भाऊ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मौजूद चालीस से अधिक ग्राम प्रधान ब्लाक के अधिकारियों और पुलिस के उत्पीड़न से काफी आक्रोशित दिखे।ग्राम प्रधानों का आरोप था कि कलस्टर आवंटन में ग्राम प्रधानों से कोई सुझाव नहीं लिए गए भाग्यनगर ब्लाक में बैठे अधिकारियों ने अपने चहेते पँचायत सचिवों से सांठ गांठ करके मोटी धनराशि लेकर उन्हें मनचाही पंचायतो का आवंटन कर दिया आक्रोशित प्रधानों का कहना था
यह भी देखें: द्रौपदी मुर्मू की जीत पर भाजपाइयों ने तिरंगा यात्रा निकाली
कि ग्राम पंचायत नगला पाठक, ग्राम पंचायत हर्राजपुर,ग्राम पंचायत बूढ़ादाना व दहगांव,ग्राम पंचायत फूटाताल व मुड़ेना रामदत्त,ग्राम पंचायत उसरारी ग्राम पंचायत तर्रई व जगजीवनपुर,ग्राम पंचायत जमुहा,ग्राम पंचायत कंचौसी,ग्राम पंचायत नियामतपुर बिहारी जैसी बड़ी पंचायतो में तैनात सचिवों को कलस्टर आवंटन में सांठ गांठ करके इन्ही पंचायतों का फिर से आवंटन कर दिया गया।बैठक के बाद प्रधान संगठन ने डीएम को सम्बोधित ग्यारह सूत्रीय मांगपत्र सीडीओ अनिल कुमार सिंह को देते हुए उनसे कार्यवाही की मांग की।इसके बाद प्रधान संग़ठन ने ब्लाक के दो प्रधानों के खिलाफ बिना जांच किये फफूंद पुलिस द्वारा मुकदमा लिखने और थाने में तैनात दो दरोगाओं द्वारा जेल भेजने की धमकी देकर पैसा मांगने की बात पर प्रधानों ने एसपी को सम्बोधित एक शिकायती पत्र अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह को देकर जांच कराकर कार्यवाही की मांग की अपर पुलिस अधीक्षक ने जांच कराकर कार्यवाही का भरोसा दिया।ज्ञापन के दौरान प्रधान संग़ठन के ब्लाक भाग्यनगर अध्यक्ष राजकुमार सिंह,मंत्री सुनील कुमार,जिला उपाध्यक्ष संत कुमार नायक,दिनेश कुमार नायक,अशोक चक,वसीम अहमद,मोहित सिंह,सीता देवी,लक्ष्मण सिंह,लालू प्रजापति,रेखा देवी,रंजना,मिथलेश चंद्र, सुमन देवी,रजनीश कुमार,महाराज सिंह,पुष्पा देवी,प्रीति कुमारी,आंनद कुमार,करन सिंह,सहित तमाम प्रधान मौजूद रहे।