दिबियापुर इंस्पेक्टर ने बाइक से सड़क पर निकल कर लोगों से जानी समस्याएं

औरैया

बाइक पर कस्बा इंचार्ज के साथ जनता का फीडबैक लेने निकले थाना प्रभारी

By

August 23, 2020

दिबियापुर इंस्पेक्टर ने बाइक से सड़क पर निकल कर लोगों से जानी समस्याएं

दिबियापुर इंस्पेक्टर ने बाइक से सड़क पर निकल कर लोगों से जानी समस्याएं

औरैया। जिले के औद्योगिक नगर दिबियापुर में थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिल विश्वकर्मा नगर के लोगों से पुलिस कार्यशैली एवं कानून व्यवस्था पर जानकारी लेने के लिए बाइक पर सवार होकर कस्वा इंचार्ज मूलेन्द्र सिंह के साथ सड़क पर निकले। क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जाकर जनता से सीधा संवाद कर उनके सुझाव एवं शिकायत के मामले लिए, तत्काल उनका निस्तारण कराया।

यह भी देखें  इटावा में संक्रमितों का आंकड़ा डेढ़ हजार के पार

दिबियापुर थानाध्यक्ष द्वारा थाना क्षेत्र में अचानक से बाइक द्वारा भ्रमण किया गया, इस दौरान चेकिंग पॉइंट पर मौजूद पुलिसकर्मियों की जानकारी ली गई और थाना क्षेत्र की कई चौकियों पर जा कर यह सुनिश्चित किया गया की पुलिस कर्मचारी अपने कार्य पर हैं और जनता की सुरक्षा के लिए मुस्तैद हैं। दिबियापुर के लोगों ने बताया कि दिबियापुर थानाध्यक्ष द्वारा अचानक बाइक पर सवार होकर क्षेत्र में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निस्तारण व फीडबैक लेने का जो काम किया गया है वह बेहद सराहनीय है। इससे लोगों में पुलिस के प्रति और विश्वास बढ़ेगा।

यह भी देखें  अनलॉक 3 : देश में कहीं भी आ जा सकेंगे लोग, नहीं पास की जरुरत

पुलिसिंग को बेहतर बनाने का यह अच्छा कदम है ,थानाध्यक्ष इस तरह सादगी से जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनें और उसका निस्तारण करें । जनपद की पुलिस अधीक्षक एसपी सुनीति द्वारा लगातार पुलिस व जनता के बीच समन्वय बनाने को लेकर निरंतर दिशानिर्देश दिए जाते हैं, जमीनी स्तर पर उनका असर दिखने लगा है, बेहतर पुलिसिंग जनपद में नजर आ रही है ।

यह भी देखें  औरैया में टॉप-टेन अपराधी चरस सहित गिरफ्तार