Site icon Tejas khabar

पिंडदान करने गए व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत

पिंडदान करने गए व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत

पिंडदान करने गए व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में पितृ विसर्जन के दिन शनिवार को पिता का पिंडदान करने गए व्यक्ति की गंगा घाट पर हार्ट अटैक से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के चौरी थाना क्षेत्र के शरबत खान गांव निवासी वंश नारायण सिंह (70 वर्ष) अपने पिता स्वर्गीय सुरदू सिंह का पिंड दान करने गोपीगंज थाना क्षेत्र के भोगांव गंगा घाट गए थे।

यह भी देखें : जल्द ही 350 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करेगा परिवहन निगम

बताया जाता है कि पिंडदान के समय वंशनारायण सिंह जैसे ही हाथ में कुश लेकर पितृदान कर रहे थे कि पिता का नाम लेते ही वह जमीन पर गिर पड़े। जमीन पर गिरते ही उनके मुख से हे प्रभु का उद्गार निकला और हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। उनकी मौत के बाद साथ गए पुत्र अजय सिंह व अन्य लोगों ने उन्हें बैठाने का प्रयास किया, लेकिन वह बैठ नहीं सके।
आनन फानन में उन्हें पास स्थित एक निजी चिकित्सक को दिखाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

Exit mobile version