Tejas khabar

जयपुर से लौटा व्यक्ति हुआ जहरखुरानी का शिकार

जयपुर से लौटा व्यक्ति हुआ जहरखुरानी का शिकार
जयपुर से लौटा व्यक्ति हुआ जहरखुरानी का शिकार

औरैया ।अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बिजली घर के पास नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी।जिससे बाइक सवार तीन लोग घायल हो गये।घायलावस्था में तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती कराया गया। जहाँ गंभीर हालत के चलते एक महिला को मेडीकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया गया।

यह भी देखें : अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की मासिक बैठक संपन्न

जानकारी के अनुसार कानपुर देहात के पुखरायां के अन्तर्गत गांव अंगूरी निवासी अजय कुमार 46 वर्ष पुत्र राम प्रकाश रविवार को अपनी पत्नी रंजना 43 वर्ष व पुत्री साधना 21 वर्ष को लेकर बाइक से रिश्तेदारी में इटावा जिले के बकेवर गये थे। जहाँ से वापस पुखरायां अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वह अजीतमल क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर बिजली घर के पास पहुँचा थे। तभी पीछे से अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी।

यह भी देखें : सक्षम संगठन द्वारा दिव्यांग को किया गया राशन वितरित

जिससे बाइक सवार तीनो लोग उछल कर दूर जा गिरे और बुरी तरह घायल हो गये। घायल अवस्था मे स्थानीय लोगो की मदद से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती कराया गया। जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते साधना को मेडीकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया।

Exit mobile version