औरैया। तीन माह पहले नाबालिका बालिका के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या किये जाने के मामले में आरोपी को आज बुधवार को सजा सुनाई जाएगी। पुलिस की तत्परता की वजह से मृतका के परिजनों को न्याय मिलने की उम्मीद जागी है। बता दें कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद जब उसे मेडिकल परीक्षण के बाद वापस आते समय आरोपी ने दारोगा की पिस्टल छीनकर भागने का भी प्रयास किया था। 25 मार्च को थाना अयाना में बालिका के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या किये जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस द्वारा गुमशुदा की तलाश जारी की गई थी। घटना की गंभीरता के दृष्टिगत व नाबालिक बच्ची को सकुशल बरामद करने के लिए एसपी चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी अजीतमल भरत पासवान मय पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया गया।
यह भी देखें : स्वास्थ्य विभाग की टीम सभासदों के सहयोग से कस्बे के घर-घर में पहुंचकर बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक करेगी
साक्ष्यों के आधार पर कई संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें बालिका के गांव में चल रही आटा चक्की पर काम करने वाले गौतम से भी पूछताछ की गई। इसी दौरान कुशल इंटेरोगेशन में आरोपी गौतम सिंह पुत्र राजेन्द्र प्रसाद दोहरे ने घटना कारित करना कुबूल किया तथा आरोपी की निशानदेही पर गुडिया के शव को बरामद किया गया था। गांव के लोग जब बच्ची को दिन-रात ढूंढते रहे तब इस शातिर आरोपी के द्वारा बालिका के शव को एक जगह से दूसरी जगह छुपा दिया गया था। एसपी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मेडिकल जांच से वापस आते समय पिस्टल छीन कर फायर किया था और पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ था। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आठ दिन के भीतर चार्ज शीट न्यायालय प्रेषित की गई।
यह भी देखें : मेरा बूथ,सबसे मजबूत को लेकर भाजपाइयों ने की बैठक
पुलिस द्वारा की गई गहन पैरवी के फलस्वरुप तीन माह में न्यायालय द्वारा निर्णय को सुरक्षित किया गया। 28 जून को निर्णय सुनाये जाने हेतु तिथि नियत की। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक कुमार सिंह व पुलिस महानिरीक्षक रेन्ज कानपुर प्रशान्त कुमार के कुशल मार्गदर्शन में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने जैसे जघन्य अपराध में पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी अजीतमल के नेतृत्व में थाना अयाना पुलिस टीम स्तर से प्रभावी पैरवी की गई व समस्त गवाहों को समय से न्यायालय के समक्ष उपस्थित कराया गया। साथ ही विशेष लोक अभियोजक द्वारा प्रभावी पैरवी की गई। अभियोजन व पुलिस की प्रभावी पैरवी कर तीन माह में निर्णय कराया गया।