Home » फर्रुखाबाद में बड़े भाई की हत्या करने वाला गिरफ्तार

फर्रुखाबाद में बड़े भाई की हत्या करने वाला गिरफ्तार

by
फर्रुखाबाद में बड़े भाई की हत्या करने वाला गिरफ्तार

फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले की कायमगंज कोतवाली पुलिस ने बड़े भाई के धारदार हथियार से हत्या करने वाले युवक को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रजपालपुर का निवासी रंजीत (25) का विवाद छोटे भाई गोलू (23) से हो गया था। गोलू ने शराब के नशे में गडासे से काटकर बड़े भाई रंजीत की हत्या कर दी और और गडासे को छुपा दिया।

यह भी देखें : यूपी को मिली तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस, योगी ने जताया आभार

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम अवतार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और बड़े भाई रंजीत की हत्या के मामले की जांच पड़ताल शुरू की तथा हत्यारोपी छोटे भाई गोलू उर्फ गोयल को हिरासत में ले लिया गया। कायमगंज पुलिस प्रभारीनिरीक्षक रामअवतार ने बताया कि हत्यारोपी गोलू उर्फ गोयल ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह शराब के नशे में था और उसने रंजीत से कहासुनी होने पर ही हत्या कर दी। गोलू की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त गडासे को बरामद कर लिया गया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News