सदर विधायिका ,भाजपा जिलाध्यक्ष सहित जिले के भाजपा पदाधिकारी , कार्यकर्ता एवम जिला पंचायत अध्यक्ष,अजीतमल व अछल्दा ब्लाक प्रमुख, दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष भी दल बल के साथ रहे मौजूद
औरैया। इटावा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत इटावा विधानसभा क्षेत्र से लेकर कानपुर देहात के सिकंदरा विधान सभा क्षेत्र तक इटावा के नुमाइश मैदान से सिकंदरा तक सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया ने रविवार को तिरंगा कार यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा को राजनीतिक दृष्टिकोण से आगामी लोकसभा चुनाव के तौर पर देखा जा रहा है। खासकर एमपी/एमएलए कोर्ट से सजा सुनाए जाने के बाद जिला जज की कोर्ट के सजा पर रोक लगाए जाने के बाद उनके व समर्थकों के हौसले काफी बढ़े हुए हैं। जो उनके खिले चेहरों को देखकर लग रहा था। सांसद जिस चौपहिया वाहन पर खड़े होकर हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करते हुए चल रहे थे। उसमें उनकी पत्नी मृदुला कठेरिया भी बैठीं थीं।
यह भी देखें : सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान
इटावा से दोपहर करीब साढ़े 12 बजे शुरू हुई तिरंगा कार यात्रा में बड़ी संख्या में चार पहिया वाहन सवार थे। जिन पर तिरंगा लहरा रहे थे। उनमें भाजपा नेता व कार्यकर्ता सवार थे। इटावा के नुमाइश चौराहा से पक्का तालाब चौराहा पहुंचने पर सांसद ने अपनी ओर से लौह पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कराया। तिरंगा कार यात्रा इटावा के नौरंगाबाद चौराहा, नया शहर चौराहा, रामगंज चौराहा, तकिया आजाद गान, पक्का बाग होते हुए रवाना हुई। रास्ते में भाजपा समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने सांसद पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। रास्ते में जगह जगह चार पहिया वाहनों की संख्या यात्रा निकलने तक बढ़ती गई।
यह भी देखें : जन स्वास्थ्य की रक्षा सरकार की उच्च प्राथमिकता का विषय है:योगी
इटावा से चली तिरंगा यात्रा सिक्सलेन से इकदिल, बकेवर, महेवा होते हुए औरैया के अजीतमल टोल टैक्स पर औरैया जनपद के लोगो ने इटावा सांसद का स्वागत किया और अपने कार वाहनों के साथ यात्रा में शामिल होकर औरैया की मंडी समिति एवं कानपुर रोड में लोगो की भीड़ बढ़ती गई ।यात्रा का समापन सिकंदरा विधानसभा में हुआ। और सभी लोगो ने सांस्कृतिक कार्यकम का आनंद लेकर भोजन ग्रहण किया। तिरंगा यात्रा में दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा भी अपने दलबल के साथ तिरंगा यात्रा में शामिल हुए ,ओरैया से भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा ,अजीतमल टोल से सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया,अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडेय,अछल्दा ब्लाक प्रमुख शरद राना,जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे भाजपा नेता कमलेश अवस्थी,जिला महामंत्री कौशल राजपूत ,धीरेंद्र गौर सहित औरैया, दिबियापुर विधानसभा से सभी पदाधिकारी,कार्यकर्ता शामिल हुए। सुरक्षा की दृष्टि से जगह जगह भारी पुलिस बल मौजूद रहा।