भितरघातियों व सत्ता पक्ष की धांधली के चलते पार्टी हारी चुनाव

इटावा

भितरघातियों व सत्ता पक्ष की धांधली के चलते पार्टी हारी चुनाव

By

July 12, 2021

भितरघातियों व सत्ता पक्ष की धांधली के चलते पार्टी हारी चुनाव

इटावा समाजवादी पार्टी से बढ़पुरा ब्लाक से ब्लाक प्रमुख के चुनाव में आनन्द यादव (टंटी यादव) ने अपनी हार की वजह किस्मत को माना है,लेकिन इसके बावजूद उन्होंने पार्टी के दो तीन भितरघातियों सहित,एक प्रशासनिक अधिकारी व एक जनप्रतिनिधि पर चुनाव में धांधली कर चुनाव हराने का आरोप लगाया है।

यह भी देखें : पालीटेक्निक के कोर्स माैजूदा जरूरत के अनुसार हो डिजाइन: योगी

इटावा जनपद के बढ़पुरा ब्लाक में शनिवार को हुए ब्लाक प्रमुख के चुनाव में कुल पड़े 74 मतों में से 37 मत सपा के आनन्द यादव (टंटी यादव) को तथा 37 मत भाजपा के प्रत्याशी को प्राप्त हुए थे,दोनों प्रत्याशियों को बराबर मत प्राप्त होने पर जब पर्ची डलवाई गई तो उसमें किस्मत ने भाजपा प्रत्याशी का साथ दिया और सपा प्रत्याशी कांटे के मुकाबले में चुनाव हार गए।

यह भी देखें : प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने जगन्नाथ रथ यात्रा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी

सपा प्रत्याशी आनन्द यादव (टंटी यादव) ने रविवार को अपने आवास विकास स्थित आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि क्षेत्रीय लोगों और पार्टी नेतृत्व के भरपूर सहयोग मिलने के बाद भी वह भितरघातियों और सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी द्वारा की गई धांधली के कारण चुनाव हार गए।उन्होंने सत्ता का दुरुपयोग करने वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि किस्मत से मैं चुनाव हार गया हूं,लेकिन चुनाव में जो धांधली हुई है,उसकी मैं उच्च स्तरीय शिकायत कर जांच की मांग करते हुए कोर्ट में जाऊंगा।

यह भी देखें : अब करोना की आरटीपीसीआर जांच जिले पर ही होगी

सपा प्रत्याशी आनन्द यादव (टंटी यादव) ने सपा नेतृत्व व क्षेत्रीय लोगों द्वारा मिले भरपूर सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया,अमित सोनी, सतेन्द्र यादव व कमलेश कठेरिया उपस्थित रहे।