- शिक्षक की पिटाई के बाद छात्र की मौत का मामला
- डीएम,एसपी ने वैशोली गांव पहुंचकर मृतक छात्र के परिजनों से की मुलाकात
- अछल्दा में हुआ था जमकर बवाल, अब हालात सामान्य
यूपी के औरैया में बुधवार को जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ,पुलिस अधीक्षक चारु निगम, उपजिलाधिकारी बिधूना लवगीत कौर वैशोली गांव फिर पंहुचे और मृतक छात्र निखित के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक ने उनकी पीड़ा सुनी। मृतक के परिजनों ने कहा कि उनके खिलाफ जो मुकदमा दर्ज किए गए हैं उनको वापस किया जाय।उन्होंने अन्तोदय राशन कार्ड बनवाने की मांग की।
यह भी देखें: कुएं में मिला लापता विक्षिप्त का शव, पास मिले कपड़ों से हुई शिनाख्त
इस पर जिलाधिकारी ने कहा की नियमानुसार देखा जाएगा कि यदि अन्तोदय राशन कार्ड नहीं बनता है, तो उनका आयुष्मान कार्ड बनवा दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि उनको परिजनों के स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी मिली थी, जिस पर स्वास्थ्य टीम को बुलाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया है। बताया कि परिजनों को आर्थिक सहायता दी जा चुकी है । आज शाम तक भूमि आवंटन की प्रकिया भी पूर्ण हो जाएगी।