सल्हापुर में हुआ धनुष यज्ञ का मंचन
फफूंद । विकास खण्ड भाग्यनगर क्षेत्र के गांव सल्हापुर में स्थित काली देवी मंदिर के मैदान में बुधवार रात्रि को विशाल धनुष यज्ञ लीला का मंचन किया गया जिसमें परशुराम लक्ष्मण संवाद देखने को सुबह तक लोगों की भारी भीड़ डटी रही।
बुधवार की रात्रि को क्षेत्र गांव सल्हापुर में काली देवी मंदिर पर धनुष यज्ञ लीला का आयोजन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेश चंद्र गुप्ता उर्फ अद्दा बाबा ने फीता काटने के बाद भगवान राम के दरवार की आरती उतारकर विधिवत पूजन करके किया। उन्होंने भगवान श्री राम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान श्री राम मर्यादा का पालन करते हुए सत्य के मार्ग पर चले और मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए । हमें भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलना चाहिए। गांव में होने वाली इस रामलीला की आयोजक रिंकी बाल्मीकि ने कई वर्षों से रामलीला की जिम्मेदारी ले रखी है जिसको वह महिला होने के बाबजूद भी कड़ी मेहनत करके बखूबी निभा रहीं हैं।
यह भी देखें : अधिकारियों से आज सीधे संवाद करेंगे बच्चे
धार्मिक कार्यक्रम किसी एक व्यक्ति के नहीं होते हैं बल्कि इसमें सभी का योगदान होता है। आप लोगों को इस आयोजन में पूरा सहयोग करना चाहिए जिससे समाज में अच्छा सन्देश जाए और लोग धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन कराने को आगे बढ़ें। इसके बाद धनुष भंग लीला का मंचन किया गया जिसमें राजा जनक ने सीता स्वयम्वर का आयोजन किया। जिसमें देश विदेश के राजाओं को आमंत्रित किया गया। आये हुए सभी राजाओं ने धनुष तोड़ने का प्रयास किया मगर असफल रहे। तब भगवान श्रीराम उठे और मन ही मन गुरु को प्रणाम कर धनुष को उठा लिया और प्रतन्चा चढ़ाकर धनुष को दो भागो में विभाजित कर दिया। धनुष टूटते ही पंडाल जय श्री राम के नारों से गूंज उठा।और इसके बाद लक्ष्मण-परशुराम सवांद हुआ जिसे देखने के लिए श्रोता सुबह तक पंडाल में डटे रहे। इस मौके पर रेनू गुप्ता, सपा नेता रिंकी बाल्मीकि,पंकज कुमार,अंशु दोहरे,राजू दिवाकर सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
यह भी देखें : अब हर माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस