तेजस ख़बर

हर हर महादेव के उदघोष से गूंजे शिवालय,बाबा विश्वनाथ ने छह लाख ने टेका माथा

हर हर महादेव के उदघोष से गूंजे शिवालय,बाबा विश्वनाथ ने छह लाख ने टेका माथा

हर हर महादेव के उदघोष से गूंजे शिवालय,बाबा विश्वनाथ ने छह लाख ने टेका माथा

वाराणसी/लखनऊ। पवित्र श्रावण मास के पांचवे सोमवार को समूचे उत्तर प्रदेश में देवाधिदेव के जलाभिषेक का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। इस दौरान शिवालयों में घंटा घड़ियाल के सुरों के बीच हर हर महादेव के जयकारे लगाते श्रद्धालु कतारबद्ध होकर दर्शन पूजन के लिये अपनी बारी के इंतजार करते दिखायी पड़े। वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओ की कतार खत्म होने का नाम नहीं ले रही थी। मंदिर प्रशासन के अनुसार शाम सात बजे तक छह लाख से अधिक श्रद्धालु 12 ज्योतिर्लिंगों में प्रधान ज्योतिर्लिंग श्री विशेश्वर के दर्शन कर चुके थे। पूरे सावन भर में अभी तक लगभग 88 लाख लोग महादेव के दरबार में शीश नवा चुके हैं। सावन के छठे सोमवार तक श्री कशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या 1 करोड़ होने की उम्मीद है।

यह भी देखें : मिशन इन्द्रधनुष का हुआ शुभारंभ

रविवार रात से बाबा के दरबार के लिए लगी कतार सोमवार रात तक अनवरत चलती रही। कतार के हर कदम बाबा के चौखट तक पहुंचने के लिए आतुर थे। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि सावन के पांचवें सोमवार को शाम सात बजे तक छह लाख लोगों ने बाबा के दर्शन किये हैं। पहले सोमवार को 5 लाख 15 हज़ार, दूसरे सोमवार को 6 लाख 9 हज़ार, तीसरे सोमवार 5 लाख 87 हज़ार, चौथे सोमवार को लगभग 6 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा दरबार में दर्शन किये। अभी तक बाबा के दरबार में 88 लाख श्रद्धालु हाज़िरी लगा चुके हैं ।

यह भी देखें : सीएचसी दिबियापुर में सघन मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ पूर्व कृषि राज्यमंत्री ने किया

श्रावण माह के अधिमाह के पांचवें सोमवार को बाबा विश्वनाथ के तपस्यारत पार्वती स्वरुप का श्रृंगार हुआ और भक्त भी महादेव के इस तपस्यारत पार्वती श्रृंगार दर्शन करके निहाल दिखे। संगम नगरी प्रयागराज, लखनऊ,कानपुर,मेरठ और गढ मुक्तेश्वर समेत समूचे राज्य में शिवालयों में भाेर से देर शाम तक दर्शानार्थियों का तांता लगा रहा। श्रद्धालु एक लोटा पवित्र जल के साथ पूजन सामग्री लिये बाबा के दर्शन पूजन का लालयित नजर आये। इस दौरान सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये थे।

Exit mobile version