गोण्डा । उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने शुक्रवार को कहा कि नीट परीक्षा को लेकर विपक्ष देश और सरकार को बदनाम करने में जुटा है। पीएसी ग्राउंड में दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में जिले के प्रभारी मंत्री राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग को दुनिया के सामने रखा, जिसे पूरी दुनिया ने स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारत काफी समृद्ध -हुआ है। योग को लेकर युवाओं का आकर्षण भी तेजी से बढ़ रहा है।
यह भी देखें : कच्छ में समुद्र किनारे लावारिस मिले मादक पदार्थ के 43 पैकेट
नीट परीक्षा के सवाल पर राजभर ने कहा कि पूरे मामले की जांच सीबीआई कर रही है। उन्होंने कहा कि नीट परीक्षा को लेकर विपक्ष को धैर्य रखना चाहिए। श्री राजभर ने अखिलेश यादव की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव से सीखने की जरूरत हमे नहीं है l
उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अखिलेश और उनके पिता की सरकारों के कार्यकाल में हुई भर्तियों में जिस तरह से आरोप लगे उसकी चर्चा हम नहीं चाहते।