Tejas khabar

बिजली के करेन्ट से घर के इकलौते पुत्र की मौत, कोहराम

बिजली के करेन्ट से घर के इकलौते पुत्र की मौत, कोहराम
बिजली के करेन्ट से घर के इकलौते पुत्र की मौत, कोहराम

बिधूना। होनी और विधि के विधान को कोई नही जानता। उसी के चलते घर में फ्यूज बल्ब बदलते समय घर के इकलौते पुत्र को करंट लगने से उसकी मौत हो गयी। मौत को लेकर कोहराम मच गया। बतादे औरैया जिले के थाना बेला क्षेत्र की चौकी सुजानपुर के ग्राम कुर्सी में यह घटना घटित हुई है। बताते चले युवक पुष्पेंद्र पाल पुत्र सरमन पल उम्र 30 वर्ष अपनी पत्नी बच्चो के साथ कमरे में सो रहा था। घर में बिजली का बल्ब फ्यूज हो गया जिसे बदलने के लिये चारपाई से उठा और बल्ब को बदलते समय बिजली बोर्ड के करेन्ट ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौत हो गयी।

यह भी देखें :नेल्स फाउंडेशन ने इकदिल में पौधे वितरित किये

काफी देर तक जब पति कमरे में नही पहुंचा तो पत्नी विमल देबी ने जाकर देखा पति को बोर्ड से चिपके हुए थे पत्नी ने दौड़कर एमसीबी गिराई वैसे ही पुष्पेंद्र नीचे जमीन पर गिर गया। पत्नी ने देखा तबतक उसके पति की मौत हो चुकी थी। पति की मौत से पत्नी चीखने लगी। चीख पुकार सुनकर युवक की मां एवं परिजन और पड़ोसी आ गये। युवक के शव को देख गांव में कोहराम मच गया। इस दौरान मां और पत्नी का करुण क्रंदन से हाल बेहाल हो गया। वही मृतक के चचेरे भाई दीपू पाल पुत्र कन्हैयालाल पाल की सूचना पर मौके पर पहुँचे पुर्वा सुजान चौकी इंचार्ज नीरज त्रिपाठी ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक खेतीबाड़ी कर परिवार का भरण पोषण करता था।

यह भी देखें :इटावा में लूट के सामान सहित दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

Exit mobile version