Tejas khabar

खेत से लौट रहे वृद्ध को कार ने टक्कर मारी, मौत

खेत से लौट रहे वृद्ध को कार ने टक्कर मारी, मौत
खेत से लौट रहे वृद्ध को कार ने टक्कर मारी, मौत

घटना से गुस्साए लोगों ने स्टेट हाईवे जाम किया

औरैया। दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत औरैया रोड पर कंचौसी मोड़ के निकट बुधवार देर शाम कार की चपेट में आए एक वृद्ध की मौत हो गई। अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड्ड में जा गिरी तो कार सवार लोग कार को छोड़कर भाग निकले। घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने मौके पर जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाया, तब जाकर रात करीब 9:00 बजे जाम खुल सका।

यह भी देखें : औरैया में सड़क हादसे में बालक की मौत, छात्रा घायल

बताया जाता है कि 70 वर्षीय मौजी लाल निवासी सुजानपुर थाना दिबियापुर देर शाम कंचौसी मोड़ पर स्थित अपने खेत से गांव वापस लौट रहे थे। तभी उन्हें औरैया की ओर से आ रही अनियंत्रित कार ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में वृद्ध की मौके पर मौत हो गई जबकि कार चालक व कार में सवार बैठे अन्य लोग कार को मौके पर छोड़कर भाग निकले। सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक सदर सुरेन्द्र नाथ व दिबियापुर थाने के पुलिस अधिकारी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खोलने के लिए राजी किया। करीब 2 घंटे तक लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा। वाहन चालकों को ककोर से वैसुंधरा कैनाल रोड होते हुए दिबियापुर की ओर आवागमन करना पड़ा।

यह भी देखें : हॉर्न ओके प्लीज के फेसबुक पेज पर लाइव जुड़ेगीं बॉलीवुड एक्टर स्नेहा सिंह सिसोदिया

Exit mobile version