कंचौसी। दिबियापुर थाना कंचौसी चौकी क्षेत्र के ढिकियापुर गाँव में मंगलवार की रात को बिजली के शार्ट सर्किट से घर के अंदर बनी झोपड़ी में आग लग गई।झोपड़ी में सो रहे मकान मालिक राकेश बेरिया बाल बाल बचा। भयंकर आग की लपटो से नगदी ग्रहस्थी का हजारों रूपये का सामना जल कर राख हो गया।
यह भी देखें : जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में 28 नामांकन पहले दिन
सहार व्लाक के ढिकियापुर निवासी राकेश बेरिया ने बताया कि कच्चा मकान होने से वह पहले ही बारिश में गिर गया था।गुजर बसर के लिए घेर करवाकर मकान के अंदर झोपड़ी बना कर रह रहा हैं। जिसमें आधी रात को बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग उसके ऊपर गिरने पर वह जान पाया और बाहर निकला तब आग तेज हो गयी। जानकारी होने पर गाँव वाले भी पहुंचे और वाल्टियो से पानी ङा ल कर आग बुझाई जब तक उसमें रखा गृहस्थी का सामान बक्सा कपङे वर्तन टीवी दो पंखे चारपाई बिस्तर बैकपासबुक नगदी आदि हजारों कीमत का सामान जल गया। घटना की जानकारी पीङित ने लेखपाल पवन दीक्षित को देकर बिधूना तहसील प्रशासन मुआवजा दिलाए जाने की माँग की है।लेखपाल ने शीघ्र ही मौका मुआयना कर रिप्रोर्ट देने को कहा है।
यह भी देखें : आजादी के अमृत महोत्सव का उद्देश्य उन वीर सपूतों को याद करना है जिन्होंने हमें आजादी दिलाई- रणबीर सिंह