Home » योग आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने श्रेष्ठ योग पंचरत्न सम्मान से योग प्रशिक्षकों को किया सम्मानित

योग आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने श्रेष्ठ योग पंचरत्न सम्मान से योग प्रशिक्षकों को किया सम्मानित

by
योग आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने श्रेष्ठ योग पंचरत्न सम्मान से योग प्रशिक्षकों को किया सम्मानित

दिबियापुर। शनिवार को नगर स्थित वैदिक इंटर कालेज के प्रांगण में योग आयोजन समिति दिबियापुर द्वारा पूरे वर्ष योग् गतिविधियों में भाग लेकर योग कराने वाले *श्रेष्ठ योग पंचरत्नॊ हरिश्चंद्र प्रेमी, निमित्त तिवारी, रीता श्रीवास्तव, किरण तिवारी, कु० दिव्या दिवाकर को माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर योग आयोजन समिति संयोजक राजेश कुमार अग्निहोत्री (प्रधानाचार्य)

यह भी देखें : मोटो जीपी रेसिंग प्रतियोगिता ‘ब्रांड यूपी’ को बनाएगा मजबूत: योगी

सह संयोजक मनमोहन सिंह सैगर (पूर्व सैनिक),कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता (समाजसेवी), योगेश द्विवेदी( शंखाचार्य),पारसनाथ द्विवेदी( पीठाधीश्वर ‌), लालजी अवस्थी (हास्य व्यंगकार) सहित सभी समिति के सम्मानित पदाधिकारियों ने सम्मानित किया | इससे पूर्व योग प्रशिक्षिका रीता श्रीवास्तव ने योग कराकर बताया की योगाभ्यास के यम, नियम ,आसन ,प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा ,ध्यान, समाधि यह अष्टांग है योग की 8 सीढ़ियां मानी गई है इनका कमस: अभ्यास जरूरी है।पतंजलि मुनि द्वारा अष्टांग योग शास्त्र का यही मंतव्य है सच्चे स्वास्थ्य सुख देने हेतु योगाभ्यास को संपूर्णता से अपनाना जरूरी है जीवन के प्रत्येकक्रियाकलाप में योग का समावेश होना आवश्यक है योग कार्यशाला में नियमित योग साधकों ने प्रतिभाग किया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News