Home » स्वास्थ्य व आपदा विभाग के अधिकारियों ने गर्मी से बचाव हेतु आवश्यक सुझाव देकर ग्रामीणों को किया जागरूक

स्वास्थ्य व आपदा विभाग के अधिकारियों ने गर्मी से बचाव हेतु आवश्यक सुझाव देकर ग्रामीणों को किया जागरूक

by
स्वास्थ्य व आपदा विभाग के अधिकारियों ने गर्मी से बचाव हेतु आवश्यक सुझाव देकर ग्रामीणों को किया जागरूक

औरैया। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशन में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं अपर जिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ककोर एवं ग्राम पंचायत लखनपुर के मजरा लुखरपुरा के सरकारी बारात घर में गर्मी से बचाव हेतु ग्रामीणों को आवश्यक सुझाव दिए गए, जिसमें डिप्टी सीएमओ डा० मनोज कुमार एवं आपदा विशेषज्ञ दीपक कुमार ने लू प्रकोप पर आम जनमानस को जागरूकता प्रदान करते हुए बताया कि जिस प्रकार से गर्मी अपना कहर ढा रही है इससे लोगों को अवश्य बचाव करना चाहिए तथा अधिक से अधिक पानी पीना चाहिए |

यह भी देखें : तालाब में डूबने से किशोर की मौत

अगर प्यास न लगी हो तो भी पानी पीना चाहिए, तली हुई चीजों का इस्तेमाल कम करना चाहिए , चाय, कॉफी आदि का प्रयोग कम करना चाहिए। गर्मी के समय में लोगों को हल्के सूती कपड़े पहनने चाहिए और काम करने के समय में थोड़ा आराम भी करना चाहिए। इस मौके पर उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से प्राप्त आईईसी पोस्टर को ग्रामीणों को वितरित किये गये ताकि ग्राम पंचायत में लोगों को लू प्रकोप पर अधिक से अधिक जागरूक किया जा सके। इस मौके पर डॉ सरफराज अहमद अंसारी, अरविंद शंकर स्वास्थ्य विभाग, प्रधान प्रतिनिधि प्रवीण राजपूत, रोहित सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News