Tejas khabar

विजेता बच्चों को जायंट्स ग्रुप ऑफ़ शाइनिंग स्टार दिबियापुर के पदाधिकारियों ने प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर किया सम्मानित

विजेता बच्चों को जायंट्स ग्रुप ऑफ़ शाइनिंग स्टार दिबियापुर के पदाधिकारियों ने प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर किया सम्मानित

दिबियापुर । जायन्ट्स सेवा सप्ताह के अंतर्गत तीसरे दिन जायंट्स ग्रुप ऑफ़ शाइनिंग स्टार दिबियापुर ने उच्च प्राथमिक विद्यालय मानधवन सहायल में ग्रुप के संरक्षक गुरु नारायण अग्रवाल ने दीप प्रज्वल और जायंट्स वंदना से शुभारंभ सुलेख प्रतियोगिता शुभारम्भ की। सबसे पहले प्राथमिक वर्ग में छोटे बच्चों में बौद्धिक विकास के लिए सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 30 बच्चों ने भाग लिया विजेता बच्चों को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया ।उच्च वर्ग में शारीरिक विकास के लिए बालिका वर्ग में कबड्डी लंबी कूद का बालक वर्ग में भी कबड्डी और लंबी कूद का आयोजन किया गया। विजेता बच्चों को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर हौसला अफजाई की।

यह भी देखें : पूर्व कृषि राज्यमंत्री नेचिचौली स्थित 100 शैय्या अस्पताल का किया निरीक्षण

ग्रुप की संस्थापक रितु चंदेरिया द्वारा सभी बच्चों को योग के द्वारा स्वस्थ रहें निरोग रहे का मूल मंत्र देते हुए योग सिखाया गया और यह शपथ दिलवाई प्रतिदिन सभी बच्चे योग करेंगे विद्यालय के सभी बच्चों को आगे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया और पूरे विद्यालय परिवार का बहुत सहयोग रहा और रसोई वाली बहनों को उनके अच्छे कार्य के लिए उन्हें पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में ग्रुप संरक्षक गुरु नारायण अग्रवाल, ग्रुप संस्थापक रितु चंदेरिया ,अध्यक्ष अजय गुप्ता, उपाध्यक्ष अजय गुप्ता पैराडाइज ,संजीव गुप्ता ,अनुराग गुप्ता, मनोज पोरवाल, श्याम वर्मा, रामू तिवारी, नितिन गुप्ता ,रजत गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version