Home » केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाना विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश

केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाना विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश

by
केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाना विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश

दिबियापुर । प्रधानमंत्री की विकसित भारत संकल्प यात्रा का मंगलवार को भाग्यनगर विकासखंड के ककराही गांव में गर्मजोशी से स्वागत किया गया । इस अवसर पर केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।विकासखंड के ककराही गांव में मंडल महामंत्री रामू पाण्डेय के नेतृत्व में मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों ने अपने अपने स्टॉल लगाकर केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी । मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद प्रतिनिधि प्रेम कुमार गुप्ता ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य हेतु पूरे देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है । मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास को लेकर काम कर रही है।

यह भी देखें : जलनिगम द्वारा मुहल्लो में बिछाई जा रही पानी की पाइप लाइन में हो रहे घटिया कार्य को रोके जाने की मांग मुहल्ले वासियो ने चेयरमैन से की

जिला मंत्री इन्द्र पाल सिंह पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का उद्देश्य है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे । उन्होंने आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में भी लोगों को मोदी सरकार का समर्थन करने की अपील की ।
इस अवसर पर लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रमाण पत्र वितरित किए गए । जिन्हें पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे । इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता डाक्टर भगवती दुबे , वरिष्ठ नेता अवधेश शुक्ला , विधानसभा विस्तारक शिवप्रताप सिंह परमार , मण्डल मंत्री व मिडिया प्रभारी कुलदीप पोरवाल , मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा कन्हैया पाण्डेय , आशीष कुशवाहा , विजय कुमार सविता , श्याम सिंह कुशवाहा , हंसराज अग्निहोत्री , ग्राम प्रधान रंजना देवी सहित लाभार्थी मौजूद रहे ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News