शुक्रवार को 23 और पॉजिटिव मरीज मिले
औरैया। यूपी के औरैया जिले में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। शुक्रवार को 22 और नए पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों का आंकड़ा 3000 के पार हो गया है। हालांकि अब तक 28 सौ से ज्यादा मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं।
गत रविवार से जिले में अचानक संक्रमित मरीजों के मिलने की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है। रविवार से लेकर शुक्रवार तक 6 दिनों में 114 संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
यह भी देखें : वृद्ध महिला ने राशन विक्रेता पर धमकाने का लगाया आरोप
शुक्रवार को औरैया शहर के वैश्णवी स्वीट हाउस चौराहा, मोहल्ला होम गंज, औरैया ब्लाक के गांव निगडा में 2-2 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके अलावा मोहल्ला बनारसी दास, शुक्लन टोला, डीसीएच, पुलिस लाइन, कुदरकोट, सब्जी मंडी बिधूना, मानी कोठी, एरवा कटरा में भी एक-एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा में एक चिकित्सक तथा एक अन्य चिकित्सक की पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। औरैया क्षेत्र के गांव तुर्कीपुर,अटसू में भी नए मरीज मिले हैं। पड़ोसी जनपद कन्नौज, मैनपुरी तथा फरीदाबाद में रहने वाले तीन लोगों की रिपोर्ट भी जिले में पॉजिटिव आई है।
यह भी देखें : बकरा चोरों को ग्रामीणों ने घेरा बाइक छोड़कर भागे चोर
इन मरीजों को उनके जिलों में ट्रांसफर कर दिया गया है जबकि शेष 20 मरीजों को होम आइसोलेशन में भेजा गया है।अधिकारियों ने बताया कि अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 3003 हो गई है ,वहीं रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ा है और अब तक 28 सौ से ज्यादा मरीज जिले में कोरोना से जंग जीत चुके हैं।