जिले के दौरे पर आये नोडल अधिकारी ने थाने में शिकायतों के निस्तारण के बारे में की जानकारी

औरैया

जिले के दौरे पर आये नोडल अधिकारी ने थाने में शिकायतों के निस्तारण के बारे में की जानकारी

By

October 29, 2021

जिले के दौरे पर आये नोडल अधिकारी ने थाने में शिकायतों के निस्तारण के बारे में की जानकारी

थाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , संत रविदास नगर वार्ड का किया औचक निरीक्षण

दिबियापुर। लखनऊ से आए औरैया जिले के नोडल अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक जलनिगम उप्र अनिल कुमार ने थाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , कस्बा स्थित संजय नगर व संत रविदास नगर वार्ड का औचक निरीक्षण कर लोगों से समस्याएं पूछी व भाग्यनगर ब्लाक की ग्राम पंचायत हर्राजपुर के मजरा नगला जय सिंह के विद्ययालय में चौपाल लगाकर ग्रामीणो से शासन से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा व स्कूल में चल रही कक्षा का निरीक्षण कर बच्चो से सवाल पूछे ।

यह भी देखें : इंजीनियर्स अपहरण काण्ड में वांछित इनामिया मुख्य आरोपी रवि यादव तीन अन्य साथियों समेत मुठभेड में गिरफ्तार

इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को मिले हुए आवासों पर जाकर आवास देख उनसे जानकारी ली व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शुक्रवार को जल निगम के प्रबंध निदेशक व जिले के नोडल अधिकारी अनिल कुमार ने लखनऊ से आने के बाद थाने पहुंचकर थाने में होने वाले समाधान दिवस में शिकायतों के निस्तारण की जानकारी कर रजिस्टर देख समाधान हो चुकी शिकायतों की शिकायतकर्ता से फोन कर जानकारी ली, इसके बाद उन्होंने थाने में मौजूद चार व आठ नंबर रजिस्टर देख कर कार्यवाही की विस्तार पूर्वक जानकारी कर समीक्षा की।

नोडल अधिकारी ने इंस्पेक्टर दिबियापुर से पूछा कि थाने में अभी तक ऑनलाइन क्या क्या है जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक विकास राय ने बताया कि एफआईआर व जीडी ऑनलाइन है वहीं उन्होंने पूछा कि थाने में क्या क्या समस्या है जिस पर थाना प्रभारी ने बताया कि थाने में महिला बैरक नहीं है जबकि पुरानी बिल्डिंग भी कंडम हो चुकी है नई बिल्डिंग बननी चाहिए जिस पर नोडल अधिकारी ने आख्या रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए । इसके बाद उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर मौजूद जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर अर्चना श्रीवास्तव से जानकारी की ।

अस्पताल का निरीक्षण कर ओपीडी देखकर पूछा की सभी दवाएं उपलब्ध है रेबीज के इंजेक्शन मौजूद है कया , वहीं उन्होंने डॉक्टर से पूछा डेंगू और मलेरिया की जांच हो रही है । कोविड-19 को लेकर उन्होंने कहा एक दिन में कितने लोग जांच कराने आते हैं अभी तक कितने लोगों को वैक्सीन लग चुकी है जिस पर बताया गया कि 61% लोगों को पहली डोज जबकि 20% लोगों को दूसरी डोज दी जा रही है |

यह भी देखें : युवक के साथ लूटपाट की घटना जांच में लूट का मामला निकली फर्जी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा इस समय डेंगू और वायरल फीवर के चलते लोगों को कम वैक्सीन लगाई जा रही है वह कम होते ही इसकी संख्या बढ़ा दी जाएगी। वहीं अस्पताल में उपचार लेने आए राकेश से जानकारी ली दवा मिली है जांच हुई कि नहीं जिस पर उसने कहा कोई दिक्कत नहीं है जांच हो गई है । सीएमओ ने कहा कि ब्लड बैंक के लिए एल टी न होने से ब्लड बैंक चालू नहीं हो पा रहा है । बाद में उन्होंने 50 शिशु मातृ चिकित्सालय में बने आयुष्मान महिला वार्ड का भी निरीक्षण किया । इसके बाद नगर पंचायत के बार्ड संजय व संत रविदास नगर वार्ड का निरीक्षण कर साफ सफाई पानी की सप्लाई व बिजली की व्यवस्था की जानकारी ली जिस पर कई लोगों ने बताया कि समर लगी हुई है |

और नगर पंचायत से पानी का कनेक्शन नहीं लिए हैं जबकि बिजली के बारे में पूछने पर बताया कि उनके यहांइनवर्टर लगा है पता नहीं कितनी देर लाइट आती है, बाद में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले आवासों का भी औचक निरीक्षण कर लाभार्थियों से पूछा उन्हें कोई समस्या तो नहीं है इस दौरान साथ चल रही नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी मोनिका उमराव, नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक नरेंद्र बाबू, वार्ड के सभासद प्रदीप ने जानकारियां दी । बाद में नोडल अधिकारी ने नगला जयसिंह स्थित प्राइमरी जूनियर विद्यालय मैं आयोजित चौपाल में ग्रामीणों से सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी कर पूछा कि उन्हें योजनाओं का कितना लाभ मिल रहा है |

यह भी देखें : सवा लाख दीप जलाने का चंबल परिवार का संकल्प, पंचनद दीपपर्व का पोस्टर हुआ रिलीज

जबाब पाकर उन्होने सन्तुष्टि जाहिर की ,वही चल रही क्लास में जाकर छात्रों से सवाल पूछे । वही रसोईया ने मानदेय न मिलने की बात कही जिस पर उन्होंने मौजूद बीएसए औरैया से इसका कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि दीबाली से पहले मानदेय मिल जाएगा । इस अवसर पर जिलधिकारी सुनील कुमार वर्मा , पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा, अपर जिला अधिकारी रेखा एस चौहान ,पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र नाथ यादव, सदर उप जिला अधिकारी रमेश यादव ,सदर तहसीलदार रणवीर सिंह ,जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद अवस्थी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदना राम इकबाल यादव ,नायब तहसीलदार पवन पूर्व प्रधान अहिबरन सिंह राजपूत समेत जिले के अधिकारी मौजूद रहे। दिबियापुर भृमण के बाद वह जिला मुख्यालय ककोर में अधिकारियो के साथ मीटिंग करने चले गए ।