Home » नवविवाहिता कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी पर झूली हुई मौत

नवविवाहिता कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी पर झूली हुई मौत

by
नवविवाहिता कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी पर झूली हुई मौत*
  • राशन लेने गई थीं सास जेठानी,ससुर बैठे थे दरबाजे पर तभी नवविवाहिता ने लगा ली फांसी
  • नवविवाहिता कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी पर झूली हुई मौत

औरैया। औरैया जिले के बिधूना क्षेत्र में सरांय प्रथम गांव में एक नवविवाहिता ने कमरे में पंखे में साड़ी के सहारे फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली । मृतका की सास व जेठानी राशन लेने गई हुई थीं जबकि उसके ससुर मकान के बाहर बैठे हुए थे। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और बाद में फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई। पुलिस द्वारा अंदर से बंद दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा गया, उसके मायके वालों को सूचना दी गई।
जानकारी के अनुसार बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरायं प्रथम निवासी आदेश कुमार पुत्र छोटेलाल की शादी वर्ष 2019 में लगभग 4 वर्ष पूर्व ग्राम रिरिया थाना रुरा जिला कानपुर देहात निवासी लगभग 27 वर्षीय मनीषा के साथ हुई थी |

यह भी देखें : 24 के बजाय 12 घंटे में दिल्ली से मुंबई का सफर, सामने आई आठ लेन वाले दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे की शानदार तस्वीरें

उसके दो बच्चे भी हैं बेटी काम्या लगभग 16 माह बेटा विभान 6 माह है। उसका पति आदेश कुमार दिल्ली में कहीं प्राइवेट नौकरी करता है और वह पांच भाई है दो भाई त्रिभुवन सिंह व रतन सिंह अलग रहते हैं, जबकि शिवरतन आदेश कुमार व बिंतू एक साथ रहते हैं। आदेश अपने भाइयों में चौथे नंबर का है। शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे छोटे लाल की पत्नी कमला देवी अपने मझंले बेटे की पुत्रवधू अर्चना के साथ राशन लेने के लिए डीलर के पास गई हुई थी, और मनीषा उस समय घर में चाय बना रही थी। ससुर छोटेलाल घर के बाहर बैठे हुए थे तभी मनीषा ने मौका पाकर सूने घर में अपने कमरे की कुंडी अंदर से बंद कर पंखे के सहारे साड़ी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली।

यह भी देखें : जेल में बिना लिखा-पढ़ी के पति के साथ रात में मिली अब्बास अंसारी की पत्नी निखत गिरफ्तार

उस समय उसके बच्चे कमरे के बाहर खेल रहे थे। जब अर्चना राशन लेकर वापस लौटी तो मनीषा का कमरा अंदर से बंद देखा और जंगले से झांक कर देखा तो मनीषा फांसी के फंदे पर झूलती मिली तो उसके होश उड़ गये। शोर शराबा करने पर तमाम लोग एकत्र हो गये और उसके परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर सीओ महेंद्र प्रताप सिंह निरीक्षक अपराध श्रीकेश भारती, उप निरीक्षक मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गये और बाद में फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।

यह भी देखें : निवेशकों को जागरूक करने को निकाली रैली

पुलिस द्वारा कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतारा गया और फॉरेंसिक टीम द्वारा भी नमूने लिए गये। घटना की सूचना मृतका के मायके वालों को भी दी गई किंतु समाचार लिखे जाने तक वह लोग नहीं आ सके थे। तहसीलदार की मौजूदगी में मृतका के शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस संबंध में सीओ महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि मृतका के मायके वालों की तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News