स्वागत की तैयारिया पूरी
औरैया। भाजपा के केंद्रीय एवं प्रदेश व क्षेत्रीय नेतृत्व द्वारा बनाए गए नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता का प्रथम नगर आगमन पर आज जगह जगह स्वागत एवं अभिनंदन किया जायेगा। स्वागत टीम के आयोजको ने बताया कि सोमवार को सभी पदाधिकारी,कार्यकर्ता लोग नव निर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत करने के लिए जनपद सीमा महाटौली पर सुबह 09:30 बजे वेदांत पैट्रोल पम्प के सामने पर एकत्र हो जिसके बाद औरैया नगर भ्रमण के तहत काफिला महाटौली से देवकली चौराहा होते हुए |
यह भी देखें : दशहरा मिलन समारोह का कार्यकम दिबियापुर में होगा ,तैयारिया शुरू
ज्ञानमात्र आश्रम से गायत्री माता मंदिर होते हुए मंगलाकाली चौराहा से जेसीज चौराहा होते हुए ब्लाक गेट से संजय गेट से होते हुए सुभाष चौक से शहीद पार्क होते हुए तहसील चौराहा के बाद भाजपा जिला कार्यालय तुर्कीपुर में स्वागत कार्यक्रम होगा। स्वागत कार्यक्रम के बाद आदि गुरु शंकराचार्य महाराज के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के तत्पश्चात राम-धाम गेस्ट हाउस तुर्कीपुर में प्रसाद वितरण किया जायेगा।आयोजको ने सभी कार्यकर्ता बंधुओ से स्वागत कार्यक्रम में आने की अपील की है ।