- राम दरबार की शोभायात्रा में हर्षोल्लास के साथ उमड़े रामलला के भक्त
- श्रद्धालुओं द्वारा अमृत कलश पूजा-अर्चना व शोभायात्रा का शहर में विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा से अभिनंदन किया गया
औरैया। विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा कल देर शाम तक शहर में भव्य अमृत कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने शोभायात्रा के अंतर्गत रथ पर सवार श्री राम के दिव्य दरबार की मनोहारी झांकी की आरती का गुणगान करते हुए अमृत कलश की पूजा-अर्चना कर नगर भ्रमण के लिए शोभा यात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा फूलमती मंदिर से प्रारंभ होकर शहीद पार्क मार्ग, सुभाष चौक, संजय गेट, संकट मोचन मार्ग, लेडीज मार्केट, हलवाई खाना, सदर बाजार, तहसील चौराहा, दिबियापुर रोड, होते हुए, समापन फूलमती मंदिर पर किया गया |
यह भी देखें : ट्रैक्टर की टक्कर से बालक की दु:खद मौत
यात्रा के दौरान श्रीराम लला के भक्तों द्वारा भाव विहोर होते हुए मंत्र मुग्ध होकर धार्मिक भावनाओं से ओतप्रोत पूरे जोश के साथ जय श्री राम का उद्घोष किया जा रहा था, श्री राम दरवार में सीता माता, भाई लक्ष्मण व सेवक हनुमान की मनोहरी झांकी लोगों के मन को प्रफुल्लित कर रही थी, शहर के प्रमुख बाजारों के व्यापारियों ने शहर के विभिन्न स्थानों पर अमृत कलश की पूजा अर्चना व शोभायात्रा का पुष्प वर्षा से जोरदार अभिनंदन किया, महिला शाखा तुलसी “सखी ग्रुप” की अध्यक्ष एकता गुप्ता के नेतृत्व में ग्रुप की सदस्यों ने प्रभु रामलला की भक्ति में लीन होकर नाचते गाते हुए अपनी खुशी का इजहार किया, प्रभु श्री राम की अमृत कलश यात्रा में अपने धर्म और आस्था में समर्पित होते हुए समिति परिवार के सदस्यगण, शहर की माताएं-बहनें, व्यापारी, गणमान्य बंधु आदि बच्चों सहित लगभग तीन सैकड़ा भक्त मौजूद रहे।
यह भी देखें : सेवानिवृत्त प्रधान लिपिक को दी गई विदाई
अमृत कलश लेकर श्रद्धालुओं का जत्था आज अयोध्या नगरी रवाना होगा ……
समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि समिति व समाज तथा शहर के व्यापारियों द्वारा अभिनंदन के उपरांत आज दिनांक 30 दिसंबर 2023 दिन शनिवार को अयोध्या नगरी में विराजमान श्री रामलला के पचनद के पावन जल से जलाभिषेक के लिए राम भक्तों का जत्था अमृत कलश लेकर आज रात्रि 10 बजे फूलमती मंदिर, औरैया से अयोध्या के लिए रवाना होगा।