- जिलाधिकारी ने शासन को भेजा प्रस्ताव
- 2017 में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की थी घोषणा
- ग्राम पंचायत में नाम बदले जाने का प्रस्ताव पास किया
- वीडियो, एसडीम की रिपोर्ट डीएम ने शासन को भेजी रिपोर्ट
उन्नाव। अलीगढ़ का नाम बदलकर हरीगढ़ करने का प्रस्ताव अलीगढ़ जिला पंचायत द्वारा पारित किए जाने के बाद अब उन्नाव में मियागंज ब्लॉक का नाम बदले जाने की कवायद शुरू हो गई है। मियागंज का नाम बदलकर अब मायागंज रखा जाएगा।इसको लेकर उन्नाव के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है।
यह भी देखें : जिला पंचायत की पहली बैठक ही हुई हंगामेदार ,सदस्यों ने विकास कार्यों को प्राथमिकता
बता दें 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान मियागंज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार बनने पर मियागंज का नाम बदलकर मायागंज करने की घोषणा की थी । डीएम रवींद्र कुमार ने बताया की शासन को प्रस्ताव भेजा जा रहा है ।
उन्नाव में 2017 विधानसभा चुनाव की चुनावी रैली में योगी आदित्यनाथ ने कहा था अगर गोरखपुर में मियागंज होता तो हम उसे मायागंज कर देते, सरकार बनने पर हम इसका नाम बदल देंगे। इसी को लेकर मियागंज को मायागंज बनाने के लिए अमलीजामा पहनाने का काम शुरू कर दिया गया है। मियागंज ग्राम पंचायत की खुली बैठक में नाम बदलकर मायागंज करने का प्रस्ताव पास किया गया, जिसकी रिपोर्ट बीडीओ मियागंज को भेजी गई।
यह भी देखें : उन्नाव में प्रकाश में आया लव जेहाद का मामला
बीडीओ मियागंज में इस रिपोर्ट को एसडीएम हसनगंज को प्रेषित किया। ग्राम पंचायत की खुली बैठक में पास हुए प्रस्ताव के साथ बीडीओ की रिपोर्ट को आधार बना कर एसडीएम ने रिपोर्ट डीएम को भेजी। डीएम ने इस रिपोर्ट को एसीएस पंचायती राज को भेज दिया है। इसमें मियागंज का नाम बदलकर मायागंज करने की बात कही गई है।
यह भी देखें : लापता किशोरी को पुलिस ने कानपूर रेलवे स्टेशन से बरामद किया
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि ग्राम मियागंज में ग्राम पंचायत द्वारा मियागंज ब्लॉक का नाम बदलकर मायागंज रखने का प्रस्ताव दिया गया है। उक्त प्रस्ताव खंड विकास अधिकारी मियागंज , हसनगंज उपजिलाधिकारी द्वारा दिया गया है । प्रस्ताव को अग्रिम कार्यवाही के लिए शासन को प्रेषित कर दिया गया है।