Site icon Tejas khabar

जिला चिकित्सालय में नगर पालिका अध्यक्ष ने जागरूकता हेतु सारथी वाहन को किया हरी झंडी दिखाकर रवाना

जिला चिकित्सालय में नगर पालिका अध्यक्ष ने जागरूकता हेतु सारथी वाहन को किया हरी झंडी दिखाकर रवाना

जिला चिकित्सालय में नगर पालिका अध्यक्ष ने जागरूकता हेतु सारथी वाहन को किया हरी झंडी दिखाकर रवाना

औरैया । विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का शुभारंभ 50 शैय्या जिला चिकित्सालय में नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता के द्वारा किया गया तथा जागरूकता हेतु सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार वर्मा के द्वारा अवगत कराया गया कि विश्व जनसंख्या दिवस के अंतर्गत सेवा प्रदायगी पखवाड़ा 11 से 24 जुलाई 2024 तक चलाया जा रहा है। इस बार का थीम है- विकसित भारत की नई पहचान परिवार नियोजन हर दम्पत्ति की शान ।

यह भी देखें : लखनऊ मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर को मिली एनपीजी की मंजूरी

इस पखवाड़े का उद्देश्य उत्तर प्रदेश का प्रजनन दर (टी०एफ०आर०) 2.4 है, उसे घटाकर राष्ट्रीय लक्ष्य 2.1 प्राप्त करने का है । सेवा प्रयदायगी पखवाड़ा के दौरान आई०यू०सी० इन्सर्शन (प्रसव पश्चात एवं अंतराल आई०यू०सी०डी०) इंजेक्टेबल गर्भनिरोधक (अन्तरा), महिला एवं पुरुष नसबंदी आदि की सेवाएं प्रदान की जाएगी। उक्त अवसर पर डॉ० मंजू सचान सी०एम०एस०, डॉ० शिशिर पुरी अ० मु० चि० अ०, अजय पांडेय डी०सी०पी० एम०, सुभाष हॉस्पिटल मैनेजर तथा चिकित्सा कर्मी आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version