Home » बदनामी के दाग से बचने के लिये मां ने ही घोंट दिया था बेटी का गला

बदनामी के दाग से बचने के लिये मां ने ही घोंट दिया था बेटी का गला

by
बदनामी के दाग से बचने के लिये मां ने ही घोंट दिया था बेटी का गला
बदनामी के दाग से बचने के लिये मां ने ही घोंट दिया था बेटी का गला

देवर की ली थी मदद, बेटी के गांव के युवक से थे प्रेम संबंध

मैनपुरी/बेवर– बेवर पुलिस ने शिवानी हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। शिवानी की हत्या उसी की मां ने अपने देवर की मदद से की थी। गुरुवार को पुलिस ने मृतका शिवानी की मां और उसके देवर को गिरफ्तार कर लिया है। दोनो ने गला घोंटकर हत्या करना स्वीकार कर लिया है। दोनो आरोपियों को लिखापढ़ी के बाद जेल भेज दिया गया है।

यह भी देखें :आरटीओ ऑफिस में सिटी मजिस्ट्रेट ने मारा छापा दो दलालों के पास से नकदी और लाइसेंस बनाने के कागज भी बरामद

थाना बेवर क्षेत्र के गांव घुटारा निवासी नवीस कुमार की 14 वर्षीय पुत्री शिवानी की गत 26 सितंवर को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। उसका शव कमरे में फांसी के फन्दे पर लटका मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने बताया था कि पुत्री ने बंद कमरे में आत्महत्या की है। उन्होंने दरवाजा तोड़कर शव फंदे से उतारा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों की कहानी झूठी साबित हुई थी। किशोरी की गला दबाकर हत्या की गई थी। रिपोर्ट आने के बाद बेवर थाना इंस्पेक्टर जसवीर सिंह सिरोही फोरेंसिक टीम के साथ एक बार फिर किशोरी के घर पहुंचे थे और जांच की थी। वहीं किशोरी का दोबारा पैनल द्वारा पोस्टमार्टम भी कराया गया था। जिसमें उसकी गला दबाकर हत्या होना ही आया था।

यह भी देखें :उड़ीसा से ट्रक में छुपा कर ला रहे डेढ़ कुंटल मादक पदार्थ को जालौन पुलिस ने किया बरामद

एसपी अजय कुमार पाण्डेय ने मामले का खुलासा करने के कड़े निर्देश दिए थे। सीओ भोगांव अमर बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में बेवर थाना इंस्पेक्टर जसवीर सिरोही घटना का खुलासा करने के लिए जांच के हर पहलू पर लगे हुए थे। जांच के दौरान ही पता चला कि मृतका किशोरी शिवानी के गांव के युवक से प्रेम संबन्ध थे। परिवारीजन बदनामी से क्षुब्ध थे। घटना के पूर्व में भी मृतका के परिवारीजनों और युवक के परिवारीजनों में इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। बदनामी से बचने के लिए 26 सितंवर को मृतका की मां रेनू पत्नी नवीस कुमार ने अपने देवर अवनीश की मदद से शिवानी का गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने रेनू और उसके देवर अवनीश पुत्र करन सिंह निवासी ग्राम घुटारा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के समक्ष दोनो आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। दोनो को जेल भेजा गया है।

यह भी देखें :पशु चिकित्सक की हत्या करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News