- एनटीपीसी औरैया में कर्मचारियों के लिए भाषण प्रतियोगिता
- भाषण प्रतियोगिता में मौजूद अधिकारी
दिबियापुर । स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देश आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएँ/कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। एन टी पी सी की औरैया परियोजना में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ स्कूली बच्चों तथा कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
यह भी देखें : किशोर न्यायालय में अधिवक्ताओं के बैठने की नहीं जगह डीबीए ने एडीएम को दिया ज्ञापन
इसी क्रम में शनिवार को कर्मचारी विकास केंद्र में तेजेंदर पाल, वरिष्ठ प्रबंधक (ई.ई.एम.जी.) द्वारा भविष्य को संरक्षित करने के लिए ऊर्जा का संरक्षण करेंविषय पर कर्मचारियों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन अनिल कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (औरैया) तथा संजय कुमार बाल्यान, अपर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) की उपस्थिति में किया गया। प्रतियोगिता के प्रारम्भ में अनिल कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (औरैया) ने उपस्थित प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा
यह भी देखें : शासन के शीर्ष प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की गई
कि ऊर्जा का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। हम वर्तमान में जितनी ऊर्जा संरक्षित करेंगे उतना ही समृद्ध एवं प्रकाशमय हमारा एवं रमारी पीढ़ी का भविष्य होगा। साथ ही उन्होंनें प्रतिभागियों को शुभकामनाओं के साथ सशक्त मार्गदर्शन भी दिया। उपरोक्त प्रतियोगिता में लगभग 10 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने उपरोक्त विषय पर सकारात्मक, उपयोगी तथा सशक्त वक्तव्य दिये, जिसे निर्णायक मंडल के रूप में आमंत्रित सुनिलकुमार भार्गव, अपर महाप्रबंधक (एस.एस.सी.-एम.एम.जी.) ने भी खूब सराहा।