Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया गुमशुदा बालक को फफूंद पुलिस ने बरामद कर परिजनों को किया सकुशल सुपुर्द

गुमशुदा बालक को फफूंद पुलिस ने बरामद कर परिजनों को किया सकुशल सुपुर्द

by Tejas Khabar
गुमशुदा बालक को फफूंद पुलिस ने बरामद कर परिजनों को किया सकुशल सुपुर्द

औरैया। फफूंद थानाध्यक्ष गंगादास गौतम के नेतृत्व में उ0नि0 संजीव कुमार ने बीते 27 जून को गुमशुदा बालक विनय कुमार उम्र करीब 12 वर्ष पुत्र प्रेम सिंह नायक निवासी जयरामपुर थाना फफूंद जनपद औरैया को बरामद किया । बीते 25 जून को रीता पत्नी प्रेमसिंह नायक निवासी ग्राम जयरामपुर ने विनय कुमार उम्र करीब 12 वर्ष के गुम हो जाने के सम्बन्ध मे धारा 363 आईपीसी पंजीकृत कराया गया था |

यह भी देखें : इटावा में खराब बीज से बर्बाद हुयी मक्का की फसल

जिसे बरामद कर विधिक कार्यवाही कर गुमशुदा बालक विनय कुमार उपरोक्त को उसके माता पिता को सकुशल हालत में सुपुर्द किया गया। परिजन अपने बच्चे को सकुशल पाकर बहुत खुश हुए और पुलिस का धन्यवाद प्रकट किया तथा जनता द्वारा पुलिस के इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की गई है ।

You may also like

Leave a Comment