- इटावा शहर के पटी गली मोहल्ला की घटना
- सीसीटीवी में कैद हुए भाग रहे बदमाश, मोहल्ले में दहशत
- किराएदार के बेटे की सूझबूझ से बड़ी वारदात बची
इटावा। थाना कोतवाली इटावा क्षेत्र के जटपुरा मोहल्ले की पटी गली के पास दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाश एक सेवानिवृत्त शिक्षिका के घर में वारदात करने के इरादे से घुस आए। वो वारदात को अंजाम देते इससे पहले ही शोर शराबा होने पर दोनों तमंचा लहराते हुए भाग खड़े हुए। दोनों बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। हालांकि वारदात नहीं हुई,लेकिन मोहल्ले में दिनदहाड़े दो बदमाशों के आने को लेकर दहशत का माहौल है।
बता दें कि जैतपुरा निवासी कांति गुप्ता पत्नी रविंद्र कुमार गुप्ता राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत शिक्षिका और पुरस्कृत माध्यमिक एवं पूर्व माध्यमिक शिक्षक एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्ष हैं।
यह भी देखें : इटावा में दिल्ली मेट्रो में काम करने वाले युवक की हत्या कर लिया मारपीट का बदला
उनके मुताबिक दोपहर के वक्त बाइक सवार दो बदमाश पटी गली में पहुंचे और अमित गुप्ता के बारे में पूछने लगे। इस पर उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की और अपने घर के अंदर चली गईं। तभी दोनों बदमाश उनके घर पर अकेला समझ कर पीछे से घुस आए और उनके गले पर तमंचा लगा दिया। इसी दौरान किराएदार महिला आ गई तो उसके भी तमंचा लगा दिया । उस समय किराएदार का पुत्र बाथरूम में नहा रहा था, जब उसने घर के अंदर का माहौल भांपा तो शोर मचा दिया। इस पर दोनों बदमाश भाग खड़े हुए । एक बदमाश बाइक से भागते हुए तो दूसरा तमंचा लहराते हुए पैदल भागते हुए कैमरे में कैद हो गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का पता लगाने में जुटी है।