- भतीजे को स्टेशन से लेकर घर लौट रहा था युवक
दिबियापुर। दबंगों ने युवक से मारपीट कर 25 हजार नकदी व चेन छीनी ली। बचाने आई बहन के साथ भी दबंगों ने मारपीट की। दिबियापुर में मंगलवार को युवक से छिनौती का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि वह स्टेशन से अपने भतीजे को लेकर घर आ रहा था। रास्ते में दबंगों ने मारपीट कर 25 हजार नकद और सोने की चेन छीन ली। जब युवक की बहन पहुंची तो दबंगों ने उसके साथ मारपीट और अभद्रता की। मामला औरैया के गांव गौरी गंगा प्रसाद का है।
यह भी देखें: परिवार नियोजन में पुरुषों की सहभागिता अधिक जरूरी
यह भी देखें: सावन माह को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लेने प्राचीन देवकली व मंगलाकाली मंदिर का डीएम,एसपी ने किया निरीक्षण
यहां की पूजा पुत्री ओम प्रकाश ने मंगलवार को पुलिस को तहरी दी। बताया कि उसका बड़ा भाई अपने भतीजे उमाकांत को लेने फफूंद स्टेशन गया था। घर लौटते समय गांव के ही कुछ दबंगों ने दोनों को रोक लिया। विरोध करने पर दबंगों ने गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी। साथ ही 25 हजार की नकदी व सोने की चेन छीन ली। शोर सुनकर जब वह बचाने पहुंची तो दबंगों ने उसके साथ भी मारपीट की और अभद्रता की। उसने 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने से पहले दबंग जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने बताया की मामले की तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। संबंधित आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।