ग्रह स्वामी ने रात मे किया पुलिस को फोन फ़ोर्स पहुंचने से पहले भागे चोर
औरैया l रविवार की रात फफूंद नगर से सटे सराय बिहारीदास मे आधा दर्जन बदमास घर की छत पर चढ़ गए व घर का दरवाजा घेर लिया घर की एक महिला जाग गई आहट होने पर बदमास भाग गए औऱ चोरी होने से बच गई l रविवार की रात लगभग दो बजे नगर से सटे सराय बिहारीदास मे अरमान पुत्र रमजान की छत पर कुछ बदमास चढ़ गए, अरमान की पुत्री मुन्नी रात ने लघुशंका के लिए जागी कमरे से बाहर निकली तो उसकी नजर छत की तरफ पड़ गई |
यह भी देखें : शादी समारोह से लौट रही कार डंपर में घुसी तीन लोग गंभीर घायल
उसने देखा कि कुछ बदमास असलहे लिए खडे है तथा कुछ नीचे के दरवाजे की कुंडी खोलने की कोसिस कर रहे है वह डर कर अंदर कमरे मे चलीं गई उसने दुसरे कमरे मे सो रहे पिता व अन्य परिजनों को फोन कर जगा दिया तथा बदमास होने की जानकारी दी l अरमान ने तुरंत थाने फोनकर सूचना दी, सूचना मिलते ही पुलिस घर पहुंची तथा गाँव मे कई स्थानो पर जांच पड़ताल की लेकिन तब तक बदमास भाग चुके थे l पुत्री के जाग जाने से चोरी की घटना होने से बच गई थाना प्रभारी ने बताया रात्रि मे गृह स्वामी का फोन आया था सूचना पर पुलिस गयी थी लेक़िन बदमाश भाग चुके थे रात्रि मे गश्त करायी जाएगी।