Home » दिबियापुर में धान क्रय केंद्र पर निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर जिले के प्रभारी मंत्री ने केंद्र प्रभारी की लगाई फटकार

दिबियापुर में धान क्रय केंद्र पर निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर जिले के प्रभारी मंत्री ने केंद्र प्रभारी की लगाई फटकार

by
दिबियापुर में धान क्रय केंद्र पर निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर जिले के प्रभारी मंत्री ने केंद्र प्रभारी की लगाई फटकार
दिबियापुर में धान क्रय केंद्र पर निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर जिले के प्रभारी मंत्री ने केंद्र प्रभारी की लगाई फटकार

राज्यमन्त्री के सहपाठी हरीओम बाजपेयी आदि ने गेल गांव मे किया स्वागत

दिबियापुर । शनिवार को जिले के प्रभारी मंत्री व उप्र सरकार के कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने ,भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा व जिलाधिकारी औरैया अभिषेक सिंह ,सीडीओ अशोक बाबू त्रिपाठी व जिला विपणन अधिकारी की उपस्थिति में दिबियापुर के सहायल रोड पर स्थित मंडी समिति में धान केंद्र का औचक निरीक्षण किया। जिसमें प्रभारी मंत्री ने किसानों की बात सुनते हुए जिले के अधिकारियों से किसानों की समस्याओं निराकरण करने और उनकी धान खरीदे जाने की बात कही। व कुछ कमिया भी पाई तो उस पर मौजूद अशिकारियो की फटकार लगाते हुए कमियों की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए व सरकार के मंशानुरूप अधिकारी कार्य करे ।

यह भी देखें : प्रभारी मंत्री ने नव नियुक्त शिक्षकोें को प्रदान किये नियुक्ति पत्र

प्रदेश के कारागार राज्य मंत्री जय कुमार जैकी के द्वारा धान केंद्र का औचक निरीक्षण करने के दौरान मौजूद किसानों ने उनसे कहा कि उनकी धान नहीं खरीदी जा रही है वे ओने पौने दामों में धान बेचने को मजबूर हैं। धान की तौल तो होती है लेकिन जो पैसे देता है सिर्फ उन्हीं की धान तौली जा रही है ।जिस पर प्रभारी मंत्री ने केंद्र प्रभारी को फटकार लगाते हुए कहा छोटे किसानों की धान पहले खरीदी जाए और धान खरीद में कोई गड़बड़ी ना की जाए। इससे पूर्व गेल गाँव मे स्थित आशियाना गेस्ट हाउस में भाजपा के जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियो से भेट की व हालचाल पूछे व जरूरी दिशा निर्देश दिए ।

यह भी देखें : किसान की मारपीट कर हत्या के आरोपी पुत्र को दे रहे जान की धमकी

उधर गेल ग्गव में कारागार राज्य मंत्री के सहपाठी हरिओम बाजपेयी ,महिला मंच की जिलाध्यक्ष रानी दोहरे , अपनादल एस के जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश पाल , पूर्व सभासद अजय पोरवाल ,अजीतमल नगर पंचायत अध्यक्ष रानी पोरवाल ,मदनलाल पोरवाल ,श्रीश दीक्षित आदि में मालार्पण कर स्वागत किया व हरीओम बाजपेयी ने किसान सम्बन्धी सहित नगर की प्रमुख जनसमस्याओ पर राज्यमन्त्री को ज्ञापन भी दिया । इस अवसर पर उनके साथ निजी सचिव प्रद्युम्न कुमार ,अवधेष कुमार आदि लोग मौजूद रहे ।

यह भी देखें : सपा की बैठक में चुनाव 2022 के लिए बनाई गई रणनीति

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News